Hardik Pandya: फिटनेस पर काम..., हार्दिक पांड्या ने शेयर कीं 2 फोटोज; बताया कैसे 6 महीने में हो गए फिट

Hardik Pandya Body Transformation
X
Hardik Pandya Body Transformation
Hardik Pandya Fitness: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 6 महीने में खुद को फिट कर लिया और अपने शरीर को शेप में ला दिया। पांड्या अब खुद की मेहनत पर तारीफें बटोर रहे हैं।

Hardik Pandya Fitness: टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, इन दिनों उन्हें कप्तानी मिलेगी या नहीं। इस बात पर चर्चा चल रही है। रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद टी20 में उपकप्तान हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन लगातार चोटों से जूझते वाले पांड्या के लिए यह मुश्किल हो गया है।

भारतीय टीम प्रबंधन और कोच ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी देना चाहता है, जो फिट हो और लगातार खेल सके। टी20 में भारत की कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार की ओर भी देखा जा रहा है। अगले एक-दो दिन में श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। वनडे में जहां रोहित ने खेलने की हामी भर दी है तो टी20 की कमान किसे दी जाए। इस पर बात माथापच्ची जारी है।

इस बीच हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने खुद की फिटनेस में लाए गए बदलाव को दिखाया है। पांड्या ने पहले और बाद की दो फोटोज शेयर की हैं और लिखा है कि 2023 विश्व कप में चोट लगने के बाद यह यात्रा कठिन थी, लेकिन टी20 विश्व कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं परिणाम आते हैं। कड़ी मेहनत पर किसी का ध्यान नहीं जाता। आइए हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।

पांड्या ने बताई फिटनेस जर्नी
पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वनडे विश्वकप 2023 में हार्दिक पांड्या खराब फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्होंने खुद की फिटनेस पर काम किया। हार्दिक ने जमकर पसीना बहाया और 6 महीने बाद टी20 विश्वकप में फिट होकर लौटे। शेयर की गईं तस्वीरों से पांड्या ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बताया है। पहली पुरानी फोटो में पांड्या का पेट थोड़ा निकला है। वहीं, दूसरी फोटो में उनका पेट अंदर चला गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story