Ind vs Eng Semi Final: 'इस बार भारत नहीं हारेगा...' रोहित शर्मा से खौफ में हैं इंग्लैंड टीम, पूर्व कप्तान ने किया बड़ा दावा

Ind vs Eng Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं और इस बार उसे हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा।

Updated On 2024-06-26 12:17:00 IST
Ind vs Eng Semi Final t20 world cup

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून (गुरुवार) को खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ही इंग्लैंड का खेमा खौफ में भर गया है। सबको रोहित शर्मा का डर सता रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने ये दावा किया है कि इस बार भारत इंग्लैंड से नहीं हारेगा और अगर इंग्लिश टीम को जीतना है तो उसे असाधारण क्रिकेट खेलनी होगी। 

बता दें कि पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था और फिर खिताब जीता था। ऐसे में भारत के पास उस हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। 

स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बात करते हुए, कॉलिंगवुड ने कहा, "भारत अपनी बेहतरीन टीम के साथ, जसप्रीत बुमराह के मौजूदा फॉर्म के साथ बाकी टीमों से अलग नजर आ रहा है। वो फिट, सटीक और बेहद कारगर दिख रहे। किसी भी टीम के पास उनका जवाब नहीं है। 120 गेंदों के मैच में, 24 गेंदों पर अपनी गति के साथ बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी होना बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। भारत कठिन परिस्थितियों और अमेरिका की मुश्किल पिचों पर भी आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाई देता है। उनके बल्लेबाज, जैसे रोहित शर्मा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली, वे फिर से फॉर्म में दिख रहे हैं। ईमानदारी से, मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देख सकता। इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की आवश्यकता होगी।"

कॉलिंगवुड ने कहा कि इंग्लैंड के पास नॉकआउट चरणों के दौरान अपने खेल को बेहतर बनाने और बिना किसी डर या दबाव के खेलने की आदत है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अभी भी आक्रामक है और कप्तान जोस बटलर के शानदार फॉर्म और आत्मविश्वास के साथ, वे बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कॉलिंगवुड ने आगे कहा, "ऐसे अच्छे फॉर्म में कप्तान का होना, ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। इससे एक शांत वातावरण बनता है। मैच-अप शानदार होगा, जिसमें दोनों पक्ष अत्यधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाएंगे। गुयाना की सतह महत्वपूर्ण होगी। एक सपाट पिच पर, इंग्लैंड के पास भारत को मात देने की क्षमता है। हालांकि, एक धीमी, टर्निंग पिच भारत के पक्ष में होगी।"

Similar News