Under 19 World Cup 2024 Final: दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा अंडर 19 विश्व कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम को हराकर तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान अंडर 19 टीम को मात देकर निर्णायक मैच में जगह बनाई। ऐसे में भारतीय अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार टकराने के लिए तैयार है। इसके अलावा भारत के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने का भी मौका है। पिछले साल के अंत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया था।
अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में 2 बार भिड़े भारत ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2018 में अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में टकराए थे। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने निर्णायक मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। भारत की जीत के हीरो मनजोत कालरा (101*) रहे थे, जिन्होंने फाइनल में शतक जड़ा था। शुभमन गिल भी इस मुकाबले का हिस्सा थे। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप 2012 के फाइनल में आमने-सामने आए थे। उनमुक्त चंद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइलन में कंगारूओं को 6 विकेट से रौंदा था। ऐसे में भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 84 रन से हराया था।
- ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड अंडर-19 टीम को 201 रन से मात दी।
- साथ ही तीसरे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने US अंडर-19 टीम को 201 रन से पटखनी दी थी।
- सुपर-6 के पहले मैच में भारत अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को 214 रन से रौंदा था।
- सुपर-6 के अपने दूसरे मैच में उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम ने नेपाल अंडर-19 टीम को 132 रन से परास्त किया था।
- रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को 2 विकेट से धूल चटाई थी।
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन
- ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने अपने पहले मुकाबले में नामीबिया अंडर-19 टीम को 4 विकेट से हराया था।
- ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में कंगारूओं ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 225 रन से रौंदा था।
- टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम को 6 विकेट से परास्त किया था।
- सुपर-6 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को DLS मैथड से 110 रन से पराजित किया था।
- ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के बीच सुपर-6 का मुकाबला बेनतीजा रहा था।
- आखिरी ओवर तक चलने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट पटखनी दी थी।