Illia Golem: दुनिया के सबसे खतरनाक बॉडी बिल्डर की मौत, 36 की उम्र में आया हार्ट अटैक

Body Builder Illia Golem: दुनिया के सबसे ताकतवर बॉडी बिल्डर 'इलिया गोलेम येफिमचेक' की हार्ट अटैक से मौत हो गई।;

Update:2024-09-13 18:04 IST
Illia Golem Yefimchyk DiedIllia Golem Yefimchyk Died
  • whatsapp icon

Illia Golem: दुनिया के ताकतवर बॉडी बिल्डर 'इलिया गोलेम येफिमचेक' की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 36 साल के थे। 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां वह कोमा में चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलारुसी बॉडी बिल्डर इलिया गोलेम येफिमचेक की मौत 11 सितंबर को हो गई। 

पत्नी ने दिया था CPR 
लोकल मीडिया डेली मेल के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर पत्नी एना ने बॉडी बिल्डर को सीपीआर दिया था। इसके बाद उन्हें हैलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया था।पति की मौत के बाद एना टूट गईं। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में काफी लोगों ने हमारा साथ दिया। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे लगता है कि मैं दुनिया में अकेली नहीं हूं। मुझे बहुत लोगों से समर्थन मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: India B vs India C: क्या भारत को मिल गया दूसरा रवींद्र जडेजा? ऑलराउंडर ने दलीप ट्रॉफी में दिखाया ट्रेलर

कितना खाता था बॉडी बिल्डर? 
इलिया गोलेम ने किसी भी प्रोफेशनल खेल में भाग नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें द म्यूटेंट नाम मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलिया गोलेम की डाइट काफी थी। वह दिन में 7 बार खाना खाते थे। उनका वजन 340 पाउंथा। उनकी हाइट 6 फीट एक इंच थी। उनका चेस्ट साइज 61 इंच था और बाइसेप्स 25 इंच मापी गई थी। 

Similar News