नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर ग्रुप स्टेज पर ही खत्म हो गया। पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही टीम में बदलाव की बातें हो रही। इस बीच, आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट पीछे चला गया है और हम एक टीम के तौर पर नाकामी से डरते हैं।
इमाद ने पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के तरीके में पूरी तरह बदलाव का सुझाव दिया। खासतौर पर मानसिकता और दृष्टिकोण में। उन्होंने कहा कि जो टीम टी-20 क्रिकेट पर राज करती थी वह बाकी दुनिया से पीछे रह गई है।
आयरलैंड के खिलाफ़ अपने आखिरी लीग मैच से एक दिन पहले लॉडरहिल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमाद ने कहा, "मैं अपनी निजी राय दे रहा हूँ, इसलिए इसे सुर्खियाँ न बनाएँ। यह सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है। आप किस मानसिकता के साथ खेलना चाहते हैं? या तो आप आग से आग खेलते हैं, या फिर अपने तरीके से खेलते हैं। मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि आपको आग से आग खेलना चाहिए। और अगर आप हार भी जाते हैं, तो आप बैठकर खुद से कह सकते हैं कि उस दिन हम अच्छे नहीं थे।"
Imad Wasim : Puri Team Sy Perform Nahi Huwi Aur Hum Log Iskay Qasoorwar Hain. Buri Chez Huwi Ha Par Kia Pata Pakistan Cricket Kay Lia Buhut Bari Chez ho Phr Isko Revamp Aur Revisit Kia Jaye pic.twitter.com/dcIyG0lMwx
— Thakur (@hassam_sajjad) June 15, 2024
इमाद ने आगे कहा, "समस्या यह है कि हमारी टीम इतनी अच्छी है, हमारे खिलाड़ी इतने अच्छे हैं कि हम किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। हमने ऐसा करने की कोशिश नहीं की है, लेकिन बात यह है कि आपको ऐसा करने की कोशिश करनी होगी, आपको असफलता के डर से छुटकारा पाना होगा। हर चीज में - बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, आपको असफलता के डर से छुटकारा पाना होगा। खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ बदलने से कुछ नहीं बदलता है, सिर्फ मानसिकता बदलने से बहुत कुछ बदल सकता है। एक ही गेंद पर छक्का, चौका, एक रन बनाया जा सकता है और उसी गेंद पर विकेट भी लिया जा सकता है और डॉट बॉल भी हो सकती है।"
उन्होंने कहा कि एक बात यह भी कहना चाहूंगा कि हम भी इंसान हैं। हमसे भी गलती हो सकती है और दुख हमें भी होता है इस चीज का।