IND vs CAN T20 WC 2024: टी20 विश्वकप में टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई कर गई है। टीम का अगला मैच कनाडा से फ्लोरिडा में होगा, लेकिन फ्लोरिडा में हेवी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे ये मैच धुलने की पूरी आशंका जताई गई है। इस खबर से भारतीय फैंस मायूस हो गए। उन्होंने आईसीसी से मैच का वेन्यू शिफ्ट करने की मांग उठाई है।
भारत को फायदा या नुकसान
अगर कनाडा के खिलाफ भारत का मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जाता तो इससे भारतीय टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टीम इंडिया 3 मैच जीतकर 6 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी रहेगी। रनरेट के मामले में भी टीम अमेरिका से कही आगे है। वहीं, कनाडा पहले से विश्वकप से बाहर हो चुकी है। उस पर मैच के धुलने का कोई प्रभाव नहीं पड़ना है।
दरअसल, भारत-कनाडा मैच के अलावा 2 और मैच यहां खेले जाने हैं, जिसमें 14 जून को अमेरिका-आयरलैंड मैच और 16 जून को पाकिस्तान-आयरलैंड का मैच होना है। वहीं, 12 जून को नेपाल-श्रीलंका का मैच पहले ही धुल चुका है।