IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से हारी चुकी भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर होगी। साथ ही इंग्लैंड टीम अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। विशाखापत्तनम के मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक खेले सभी टेस्ट मैच जीते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश जीत के सिलसिले को को बरकरार रखने पर होगी। यह मैदान बल्लेबाजों को काफी रास आता है।
बल्लेबाजों के अनुकूल पिच
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन देश के अधिकांश विकेटों की तरह ही जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी मदद मिलने लगती है। यहां पर काली मिट्टी की पिच हैं, जो गेंदबाजों को हैदराबाद जितना उछाल नहीं देंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए यहां पर स्पिनिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। पहले टेस्ट में हार के बाद मेजबान भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी। इस मैदान पर भारत ने पिछला टेस्ट दक्षिण अक्टूबर 2019 में अफ्रीका के खिलाफ खेला था और 203 रन से जीता था। यह मैच 5 दिन तक खेला गया था। मोहम्मद शमी (35 रन पर 5 विकेट) और रवींद्र जड़ेजा (87 रन पर 4 विकेट) ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। विशाखापत्तनम में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार vs सरफराज खान: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगी डेब्यू कैप, जानिए आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
विशाखापट्टनम का मौसम
विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच बारिश की जरा सी आशंका है। ज्यादातर दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक इन पांचों दिन अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी में खेलना पड़ा सकता है। मैच के तीसरे दिन हल्की सी बारिश की संभावना है। हालांकि, इस दौरान आंधी के जरा भी आसार नहीं हैं।
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम टेस्ट के आंकड़े
- मैच: 2
- भारत जीता: 2
- मेहमान टीम जीती: 0
- मैच ड्रॉ: 0
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
- दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 0
- उच्चतम टीम टोटल: 502/7 (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019)
- सबसे कम टीम टोटल: 158 (इंग्लैंड बनाम भारत, 2016)
- पहली पारी का औसत स्कोर: 478 रन
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 343 रन
- तीसरी पारी का औसत स्कोर: 263 रन
- चौथी पारी का औसत स्कोर: 174 रन
- उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: मयंक अग्रवाल (भारत) - 215 बनाम दक्षिण अफ्रीका
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी): आर अश्विन (भारत) - 145 रन पर 7 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच): आर अश्विन (भारत) - 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन पर 8 विकेट
- सर्वाधिक रन: रोहित शर्मा (भारत) - 303 रन
- कुल अर्धशतक: 9
- कुल शतक: 7
- सर्वाधिक शतक: रोहित शर्मा (2)
- दोहरे शतक: मयंक अग्रवाल (1)
- कुल छक्के: 43 छक्के
- सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (13)
- कुल चौके: 286 चौके
- सर्वाधिक चौके: विराट कोहली (33) और रोहित शर्मा (33)
- सर्वाधिक विकेट: आर अश्विन (16)
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का जबरदस्त टेस्ट रिकॉर्ड, यहां बहुत बड़े अंतर से जीते सभी मैच