Logo
IND vs PAK Match Turning Point: पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गिरते ही पाकिस्तानी बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। जसप्रीत बुमराह भारतीय जीत के हीरो बन गए।

IND vs PAK Match Turning Point: रविवार को सुपर संडे में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने महज 6 रन से जीत दर्ज कर ली। भारत के बल्लेबाजों ने तो फ्लाप प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजों ने टीम की लाज रख ली। 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने खेल में वापसी की और मैच टीम इंडिया की झेली में डाल दिया। 

भारत की जीत के सूत्रधार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने। उन्होंने अहम मौके पर आकर सबसे बड़ा विकेट मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। रिजवान 31 रन बनाकर खेल रहे थे। लग रहा था कि रिजवान पाकिस्तान को मैच जिता देंगे। लेकिन, बुमराह ऐसा कहा होने देते। मैच के 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह ने पहली ही बॉल पर रिजवान को बोल्ड कर दिया। रिजवान के आउट होते ही भारत ने मैच पर पकड़ बना ली। यही टीम इंडिया के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट बना। इसके बाद बाकी के पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव में आ गए। शादाब खान और इफ्तिखार के बल्लों ने रन बनाना बंद कर दिया। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों बैटर बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे। 

बुमराह के खिलाफ तिरछे बल्ले से खेला शॉट
मोहम्मद रिजवान 44 बॉल पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। 15वें ओवर की पहली गेंद बुमराह ने फेंकी। इस बॉल पर रिजवान ने तिरछे बल्ले से शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन, बॉल गेप बनाते हुए स्टंप्स ले उड़ी। मैच के बाद पाकिस्तान के स्पोर्ट्स ब्लागर और जर्नलिस्ट मोहम्मद रिजवान के इस शॉट के आलोचना करने लगे। उन्होंने पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार मोहम्मद रिजवान को बताया। 

5379487