IND vs SA 2nd Test Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट दो दिनों के अंदर समाप्त हो गया और भारत ने यह मैच गुरुवार को सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह सबसे छोटा मैच रहा। यह मैच सिर्फ़ 642 गेंदों में ख़त्म हो गया है। इसके अलावा केपटाउन में भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने दक्षिण अफ़्रीका को टेस्ट में हराया है। इससे पहले 25 टेस्ट मैच ऐसे रहे हैं, जिनका नतीजा 2 दिन में आया था। भारत ने यह कारनाम तीन बार किया है और तीनों जीता है।
इस टेस्ट की बात करें, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी। यशस्वी ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए। जिसमें 6 चौके लगाएं। रोहित शर्मा ने 17 रन नाबाद बनाए।
अफ्रीका की दूसरी पारी में एडन मारक्रम ने शानदार शतक (106) जड़ा। मारक्रम ने 17 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 106 रन बनाए। इससे पहले अफ्रीकी टीम को मैच के दूसरे दिन का पहला झटका लगा है। डेविड बेडिंघम (11) को बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। काइल वेरियन (9) को बुमराह ने कैच आउट कराया। बुमराह ने चौथा विकेट लेते हुए यानसन को कैच आउट किया। इंडिया की तरफ से बुमराह ने 6, मुकेश कुमार ने 2 और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले दिन के खेल में भारत और साउथ अफ्रीका ने पहली पारियां खेली। अफ्रीका पहले 55 रन पर ऑल आउट हो गया। इसके जवाब में खेलने उतरी इंडिया ने भी ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखाया और 153 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके। वहीं बैटिंग में कोहली ने 46, शुभमन गिल ने 36 रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। इससे भारत अच्छा स्कोर नहीं बना पाया।
इधर, दूसरी पारी खेलने उतरी अफ्रीका टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन मुकेश कुमार ने पहले एल्गर और बाद में टॉनी डी जॉर्जी को आउट कर साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
India vs South Africa Test Series: हाइलाइट्स
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ 107 ओवर (642 गेंद) में खत्म हो गया। यह क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे टेस्ट मैच के रूप में दर्ज हुआ।
- भारत ने यह टेस्ट सात विकेट से जीता। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारत ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 842 गेंदों के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
- दक्षिण अफ़्रीका ने एक ही दिन में दो बार बल्लेबाज़ी की। मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे, दूसरे दिन अतिरिक्त 10 विकेट गिरे।
- इस टेस्ट जीत के साथ भारत की नए साल में एक अच्छी शुरुआत मानी जाएगी।
- एकमात्र खिलाड़ी एडेन मार्कराम रहे, जिन्होंने शानदार शतक लगाया। लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच
1. भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 2024: 107 ओवर
मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमरा की तूफानी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज चारो खाने चित हो गए। भारत की ऐतिहासिक जीत।
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 1935: 109.2 ओवर
ये अब दूसरा सबसे छोटा मैच हो गया है। एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला सिर्फ 656 गेंदों तक चला। इस मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने केवल 23.2 ओवरों में बनाए थे, जो टेस्ट इतिहास में टीम का अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है।
3. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1935: 112 ओवर
यह टेस्ट मैच ब्रिजटाउन शहर में खेला गया था। लगातार बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ और खेल केवल 112 ओवर या 672 गेंदों का रहा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी और लेकिन 47 ओवर में 102 रन पर आउट हो गई।
4. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1888: 196 ओवर
1888 की एशेज शृंखला के दौरान, ओल्ड ट्रैफर्ड में एक और छोटा मैच खेला गया। ये वो समय था, जब इंग्लैंड टेस्ट में 4 गेंद प्रति ओवर था। यह मैच केवल 196 ओवर तक चला, जो 1176 गेंदों के बराबर है।
5. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, 1888: 197 ओवर
यह टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला गया था। यह मैच सिर्फ 197 ओवर (1182 गेंद) तक चला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.2 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाए।