Logo
Ind vs SA Final: टी20 विश्वकप फाइनल से पहले भारतीय कप्तान की लीडरशिप क्वॉलिटी की तारीफ हो रही है। विरोधी अफ्रीकी खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

Ind vs SA Final: टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। मैच से पहले अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खेल की तारीफ की है। अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप की भी सराहना की। ऑलराउंडर केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा ने भारत को मजबूत टीम बताया। 

अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मानी भारत की ताकत 
केशव महाराज ने कहा- रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की शैली को देखा जाए तो वह एकदम निडर होकर बैटिंग करते हैं। उनके पास बेहतरीन लीडरशिप क्वॉलिटी है। उन्होंने विश्वकप में अब तक हर गेम को अच्छे से रीड किया है। 

हेनरिक क्लासेन ने कहा कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया काफी मजबूत है और उसे हराना बहुत मुश्किल है। डेविड मिलर और कगिसो रबाडा ने भी कहा कि इस वक्त भारतीय टीम से लड़ना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। वह विश्वकप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।  
  

jindal steel jindal logo
5379487