Logo

IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुछ देर बाद टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया और अफ्रीकी टीम के बीच कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। वहीं, फैंस भी बेसब्री से मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि अगर टीम इंडिया इस फाइनल को नहीं जीतती तो रोहित शर्मा बारबाडोस के समंदर में कूद जाएंगे। 

...तो समंदर में कूद जाएंगे रोहित शर्मा 
सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा 7 महीने में दो वर्ल्ड कप फाइनल हार सकते हैं। अगर वह अपनी कप्तानी में सात महीने में लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल हारते हैं तो वह बारबाडोस के समंदर में कूद जाएंगे। 

7 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त 
टीम इंडिया को 7 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली थी। वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को बुरी हार का सामना करना पड़ा।