Logo
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले टी20 सीरीज की तैयारी पूरी कर ली गई है. 6 जुलाई से इसका आगाज होने वाला है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ी रियान पराग भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है.

IND vs ZIM: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 6 जुलाई से यह दौरा शुरू हो रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे पहुंच गई है. सभी पांचों टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होना है, इस दौरे के लिए उस खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जिसने हाल में कहा था कि वो टीम इंडिया के मैच नहीं देखता. ये कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले रियान पराग हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमल की बैटिंग की थी.

खुश हो गए पराग

जैसे ही रियान पराग को टीम इंडिया की नीली जर्सी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो 12 नंबर की जर्सी पहनेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रियान की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें रियान के पीछे रखी जर्सी में नंबर 12 लिखा हुआ है. टी20 विश्व कप 2024 के दौरान रियान ने कहा था कि वो भारत के मैच इसलिए नहीं देख रहे हैं, क्योंकि वह टीम में नहीं हैं. इस विवाद के बाद रियान निशाने पर आ गए थे.



रियान पराग आईपीएल 2024 में दिखाया था दम

22 साल के रियान पराग ने राजस्थान रॉयल के 15 मैचों में 573 रन बनाए थे. वो अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोरर थे. अब एक बार फिर जिम्बाब्वे दौरे पर उनके पास अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका होगा.आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 15 मैचों में 149.22 के स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से 4 फिफ्टी निकली थीं.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20  शेड्यूल

  1. पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाई
  2. दूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाई
  3. तीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाई
  4. चौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाई
  5. पांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम इस तरह है

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

5379487