Paris Paralympics 2024 Day 3 Updates : पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला। रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में कांस्य पदक जीता। वो 600 में से 556 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहीं थीं। ये भारत का शूटिंग में चौथा पदक है। ईरान की सारेह जावनमार्दी ने 236.8 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता,जबकि तुर्की की अयेसल ओजगन ने 231.1 अंक के साथ रजत पदक जीता।
फाइनल में, रुबीना फ्रांसिस 10 शॉट्स की पहली सीरीज के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने शानदार 10.7 के साथ शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, उनके स्कोर गिरते गए। जब एलिमिनेशन शुरू हुआ, तो रुबीना ने फ्रांस की गेल एडन से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपना स्थान बनाए रखा। 17वें शॉट के बाद, रुबीना ने 173.7 के स्कोर के साथ अच्छी बढ़त हासिल की। अगली सीरीज में, रुबीना ने 9.5 और 9.8 के साथ पदक पक्का किया, जबकि तुर्की की आयसेगुल पेहलीवनलर चौथे स्थान पर रहीं।
चार और शॉट बाकी रहने पर, रुबीना और ओजगन के बीच रजत पदक के लिए संघर्ष हुआ। लेकिन मध्य प्रदेश की भारतीय निशानेबाज 9.2 और 8.9 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
इससे पहले, शुक्रवार को भारत ने अकेले तीन मेडल निशानेबाजी में जीते थे। अवनि लखेरा ने जहां गोल्ड पर निशाना साधा तो वहीं मनीष नरवाल ने सिल्वर और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
रुबीना क्वालिफिकेशन में शुरुआत से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टॉप-8 में जगह बनाई। रुबीना ने 90,90,95,92,95 और 94 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 556 का रहा था। पैरा साइक्लिंग में ज्योति गडेरिया औऱ अरशद शेख भी फाइनल में उतर सकते हैं। वहीं, परवीन कुमार पैरा जेवलिन के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेते हैं को पदक जीत सकते हैं।
आइए जानते हैं 31 अगस्त (शनिवार) को कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल।
12:00 PM - पैरा-बैडमिंटन - महिला सिंगल्स SL3 ग्रुप बी में मंदीप कौर बनाम सेलिन ऑरेली विनोट।
01:00 PM - पैरा-शूटिंग - मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में स्वरूप महावीर उनलकर।
01:20 PM - पैरा-बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स SL3 ग्रुप ए में नितेश कुमार बनाम मोंगखोन बन्सन।
01:30 PM - पैरा-साइक्लिंग - महिला C1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल - क्वालीफाइंग में ज्योति गडेरिया।
01:49 PM - पैरा-साइक्लिंग - मेंस C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल - क्वालीफाइंग में अरशद शेख।
02:00 PM - पैरा-बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स SL3 ग्रुप ए में मनोज सरकार बनाम जियानयुआन यांग।
02:40 PM - पैरा-रोइंग - PR3 मिक्स्ड डबल स्कल्स रेपेचेज में अनीता और नारायण कोंगनापल्ले।
02:40 PM - पैरा-बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप बी में सुकांत कदम बनाम सिरीपोंग टीमारोम।
03:20 PM - पैरा-बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप डी में तरुण बनाम लुकास माजुर।
03:30 PM - पैरा-शूटिंग - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में रुबीना फ्रांसिस P2 में।
03:45 PM - पैरा-शूटिंग - पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 फाइनल में स्वरूप महावीर उनलकर (यदि वह योग्य हो)
04:00 PM - पैरा-बैडमिंटन - महिला सिंगल्स SU5 ग्रुप C में मनीषा रामदास बनाम किउ ज़िया यांग।
05:05 PM - पैरा-साइक्लिंग - महिला C1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल में ज्योति गडेरिया - फाइनल (यदि वह योग्य हो)
05:32 PM - पैरा-साइक्लिंग - पुरुष C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल में अरशद शेख - फाइनल (यदि वह योग्य हो)
06:15 PM - पैरा-शूटिंग - महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में रुबीना फ्रांसिस (यदि वह योग्य हो)।
07:00 PM - पैरा-तीरंदाजी - सरिता बनाम एलोनोरा सारती, महिला व्यक्तिगत कम्पाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन।
08:59 PM - पैरा-तीरंदाजी - शीतल देवी बनाम मारियाना जुनिगा, महिला व्यक्तिगत कम्पाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन।
10:10 PM - पैरा-बैडमिंटन - सोलामलाई शिवराजन बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स, पुरुष एकल SH6 ग्रुप A।
10:38 PM - पैरा-एथलेटिक्स - परवीन कुमार, पुरुष भाला फेंक - F57 फाइनल।
10:50 PM - पैरा-बैडमिंटन - निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम शुआंगबाओ लिन, महिला एकल SH6 ग्रुप A।
11:30 PM - पैरा-बैडमिंटन - कृष्णा नागर बनाम नट्टापोंग मीचाई, पुरुष एकल SH6 ग्रुप B।
01:30 AM - पैरा-बैडमिंटन - सोलाईमलाई शिवराजन / निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम माइल्स क्रेजवेस्की / जेसी साइमन, मिश्रित युगल SH6 सेमीफाइनल।