Logo
India at Paris Paralympics Day 5 updates : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया। नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन SL3 में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ भारत के अब 9 पदक हो गए हैं।

India at Paris Paralympics Day 5 Live updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन सोमवार को भारत को इन खेलों का दूसरा गोल्ड मेडल मिला। नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन SL3 में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने गोल्ड मेडल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिएल बैथेल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। ये पेरिस पैरालंपिक में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले, निशानेबाजी में अवनि लखेरा ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। 

इससे पहले, सोमवार को दिन का पहला डिस्कस थ्रो में मिला। मेंस डिस्क्स थ्रो के F56 इवेंट में भारत के योगेश कथूनिया ने सिल्वर मेडल जीता है। ये पैरालंपिक खेलों में योगेश का दूसरा रजत पदक है। 

नितेश कुमार और डेनियल बैथेल के बीच गोल्ड मेडल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहला सेट नितेश ने 21-14 से जीता। वहीं, दूसरा सेट दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 18-21 से गंवाना पड़ा। एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था, लेकिन ब्रिटिश शटलर ने यहां से दमदार प्रदर्शन कर ये सेट अपने नाम किया।

इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में नितेश ने अच्छी वापसी की और 23-21 से सेट जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए लड़ते नजर आए। ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल भी है। 

आइए जानते हैं कि पांचवें दिन कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल

12:30 PM: पैरा शूटिंग - निहाल सिंह और आमिर अहमद भट P3 में - मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 योग्यता (प्रिसिशन)। रैपिड राउंड और फाइनल बाद में होगा।

01:35 PM: पैरा एथलेटिक्स - योगेश कथुनिया पुरुषों के डिस्कस फाइनल F56 में।

01:40 PM: पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल SH6 कांस्य पदक मैच में इंडोनेशिया के शिवराजन सोलामलाई-निथ्या श्री सिवन बनाम सुभान-रीना मार्लिना।

03:30 PM: पैडा बैडमिंटन - पुरुष एकल SL3 स्वर्ण पदक मैच में ग्रेट ब्रिटेन के नितेश कुमार बनाम डेनियल बेथेल

04:30 PM: पैरा शूटिंग - मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 योग्यता (रैपिड) में निहाल सिंह और आमिर अहमद भट P3 में।

08:00 PM: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SU5 स्वर्ण पदक मैच में थुलसिमथी मुरुगेसन बनाम किउ ज़िया यांग।

08:00 PM: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SU5 कांस्य पदक मैच में मनीषा रामदास बनाम कैथरीन रोसेनग्रेन।

08:15 PM: पैरा शूटिंग - निहाल सिंह और आमिर अहमद भट P3 - मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 फाइनल में (यदि वे क्वालीफाई करते हैं)।

08:40 PM: पैरा तीरंदाजी - शीतल देवी और राकेश कुमार मिश्रित कंपाउंड क्वार्टर फाइनल में।

09:40 PM: पैरा तीरंदाजी - शीतल देवी और राकेश कुमार मिश्रित कंपाउंड सेमीफाइनल में (यदि वे क्वालीफाई करते हैं)।

09:40 PM: पैरा बैडमिंटन - पुरुष एकल SL4 स्वर्ण पदक मैच में सुहास यतिराज बनाम फ्रांस के लुकास माजुर।

09:40 PM: पैरा बैडमिंटन - सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान पुरुष एकल SL4 कांस्य पदक मैच में।

10:30 PM: पैरा एथलेटिक्स - संदीप सरगर (F44), सुमित अंतिल (F64) और संदीप (F44) पुरुष भाला फेंक F64 फाइनल में।

10:34 PM: पैरा एथलेटिक्स - कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल में।

10:35 PM: पैरा तीरंदाजी - शीतल देवी और राकेश कुमार मिश्रित कंपाउंड कांस्य पदक मैच में (यदि वे क्वालीफाई करते हैं)।

10:55 PM: पैरा तीरंदाजी - शीतल देवी और राकेश कुमार मिश्रित कंपाउंड स्वर्ण पदक मैच में (यदि वे क्वालीफाई करते हैं)।

11:50 PM: पैरा बैडमिंटन - नित्या श्री सिवान बनाम रीना मार्लिना महिला एकल SH6 कांस्य पदक मैच में।

11:50 PM: पैरा एथलेटिक्स - दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1 में।

5379487