India at Paris Paralympics 2024 LIVE: पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीते थे और इसके साथ ही मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या 15 हो गई थी। इन खेलों के छठे दिन भारतीय एथलीट्स के पास इस मेडल टैली को आगे बढ़ाने का मौका होगा।
पेरिस पैरालंपिक में छठे दिन भारत का शेड्यूल
1:00 बजे: पैरा शूटिंग - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 क्वालीफिकेशन में
2:28 बजे: पैरा एथलेटिक्स - भाग्यश्री जाधव महिलाओं की शॉट पुट F34 फाइनल में
3:20 बजे: पैरा तीरंदाजी - पूजा महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व प्री-क्वार्टर में। अगर वह आगे बढ़ती है, तो इसके बाद 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच क्वार्टर फाइनल, 9:40 बजे से 10:10 बजे के बीच सेमीफाइनल और 10:27 बजे से 11 बजे के बीच मेडल मैच होंगे।
7:30 बजे: पैरा शूटिंग - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 फाइनल में (अगर वे क्वालीफाइ करती हैं)
10:38 बजे: पैरा एथलेटिक्स - दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर T20 फाइनल में।
11:50 PM: पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों की हाई जंप T63 फाइनल में शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार
12:10 AM: पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों की भाला T46 फाइनल में अजीत सिंह, सुंदर सिंह गुर्जर और रिंकू