Logo
India at Paris Paralympics 2024 Day 9 LIVE Updates : पेरिस पैरालंपिक के 9वें दिन शुक्रवार को भारत ने अपना छठा गोल्ड मेडल जीत लिया है। men's high jump T64 इवेंट में प्रवीण कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

India at Paris Paralympics 2024 Day 9 LIVE Updates : पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन शुक्रवार को भारत ने छठा गोल्ड मेडल जीता। पुरुषों की हाई जंप टी 64 इवेंट में प्रवीण कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। प्रवीण ने फाइनल में 2.08 मीटर की ऊंची कूद लगाई और एशियन रिकॉर्ड तोड़ते ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले, टोक्यो में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। इस जीत के साथ ही प्रवीण कुमार पेरिस पैरालंपिक के हाई जंप इवेंट में पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले शरद कुमार ने रजत पदक जीता जबकि मरियप्पन थंगावेलु ने मेंस टी63 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 26 हो गई है। इस इवेंट का सिल्वर मेडल अमेरिका के डेरेक लॉसिडेंट ने जीता जबकि दो खिलाड़ियों उज्बेकिस्तान के जियाजोव तैमुरबेक और पोलैंड के लेपिय़ाटो ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

अबतक भारत के लिए यादगार रहा है। भारत ने इन खेलों के इतिहास में पेरिस में सबसे अधिक पदक जीते हैं। भारत ने गुरुवार को अपनी पदक तालिका में इजाफा किया। कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वो जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। भारत शुक्रवार के दिन कम से कम 5 पदक जीत सकते हैं। भारत के पास पावरलिफ्टिंग, एथलेटिक्स में मेडल जीतने का मौका है। 

आइए जानते हैं कि शुक्रवार को कैसा रहेगा भारत का पूरा शेड्यूल

01:30 PM: पैरा कैनो - यश कुमार पुरुषों की कयाक सिंगल 200 मीटर - KL1 हीट

01:38 PM: पैरा एथलेटिक्स - सिमरन महिलाओं की 200 मीटर T12 राउंड 1

01:50 PM: पैरा कैनो - प्राची यादव महिलाओं की वा'आ सिंगल 200 मीटर - VL2 हीट

02:07 PM: पैरा एथलेटिक्स - दीपेश कुमार पुरुषों की भाला फेंक F54 फाइनल

02:50 PM: पैरा एथलेटिक्स - दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर T47 राउंड 1

02:55 PM: पैरा एथलेटिक्स - पूजा ओझा महिलाओं की कयाक सिंगल 200 मीटर - KL1 हीट

03:21 PM: पैरा एथलेटिक्स - प्रवीण कुमार पुरुषों की ऊंची कूद T64 फाइनल

08:30 PM: पैरा पावरलिफ्टिंग - कस्तूरी राजमणि महिलाओं की अप 67 किग्रा फाइनल में

10:30 PM: पैरा एथलेटिक्स - भावनाबेन अजाबाजी चौधरी महिला भाला फेंक F46 फाइनल में

10:34 PM: पैरा एथलेटिक्स - सोमन राणा और होकाटो होटोझे सेमा पुरुष शॉट पुट F57 फाइनल में

11:10 PM: पैरा एथलेटिक्स - सिमरन महिला 200 मीटर T12 सेमीफाइनल में (अगर वह क्वालीफाई करती है)

5379487