Olympics 2036: दुनिया में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन हर साल के अंतराल पर विभिन्न देशों में किया जाता है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन सफल रहा है। अगला ओलंपिक साल 2028 में अमेरिका (USA) के लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा। वहीं, 2036 में होने वाले ओलंपिक को लेकर भारत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
जी हां भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 1 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) को पत्र लिखा है। पत्र में 2036 में होने वाले ओलंपिक का आयोजन भारत में कराने का आग्रह किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2036 में भारत में ओलंपिक कराने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।