नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर के लिए खास मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने हेड कोच के नाते आने वाली चुनौतियों से निपटने का मंत्र दिया है। द्रविड़ से मिले मैसेज के बाद गंभीर काफी भावुक नजर आए। इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। द्रविड़ का पिछले महीने टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया गया था। उनके स्थान पर गंभीर को हेड कोच बनाया गया है।
गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच श्रीलंका दौरे पर पहला इम्तिहान होगा। इस परीक्षा से पहले द्रविड़ ने अपने मैसेज में गंभीर के लिए कहा, "आपके साथी खिलाड़ी के तौर पर मैंने आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देखा है। आपके बैटिंग पार्टनर और साथी फील्डर के तौर पर मैंने आपकी दृढ़ता और हार न मानने का जज्बा देखा है। आईपीएल के कई सीजन में मैंने आपकी जीत की इच्छा, युवा खिलाड़ियों की मदद और मैदान पर अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की आपकी इच्छा देखी है। मैं जानता हूं कि आप भारतीय क्रिकेट के प्रति कितने समर्पित और भावुक हैं और मुझे यकीन है कि आप इन सभी गुणों को नई जिम्मेदारी में भी सामने लाएंगे।"
द्रविड़ ने इस मैसेज में आगे कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, उम्मीदें बहुत ज़्यादा होंगी और जांच-पड़ताल भी बहुत होगी। लेकिन सबसे बुरे समय में भी आप कभी अकेले नहीं होंगे। आपको खिलाड़ियों, आपके सहयोगी स्टाफ़, प्रबंधन का समर्थन मिलेगा और आप कभी नहीं भूलेंगे कि आप किसके लिए खेलते हैं - उन प्रशंसकों के लिए जो बहुत ज़्यादा मांग करते हैं लेकिन हमेशा टीम के पीछे खड़े रहते हैं।"
पिछले महीने बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के तुरंत बाद, द्रविड़ ने "भाग्य" की भूमिका का उल्लेख किया था जिसने उनकी टीम को ट्रॉफी उठाने में मदद की थी और उन्हें उम्मीद थी कि यही गंभीर की भी मदद करेगा।
द्रविड़ के इस मैसेज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गंभीर ने कहा "मुझे नहीं पता कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं, क्योंकि यह संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसका कारण यह नहीं है कि यह उस व्यक्ति से आया है, जिसके कारण मैं सफल हुआ हूं, बल्कि यह उस व्यक्ति से आया है, जिसे मैं खेलते समय हमेशा अपना आदर्श मानता था। मैंने हमेशा ऐसा महसूस किया है और मैंने अपने कई साक्षात्कारों में यह कहा है - मुझे लगता है कि वे सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं, जिनके साथ मैंने वास्तव में खेला है। राहुल भाई ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी आवश्यक था, वह किया है।"
द्रविड़ के इस स्पेशल मैसेज ने गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी। टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने कहा, "मैं आमतौर पर बहुत भावुक नहीं होता, लेकिन इस संदेश ने वास्तव में मुझे बहुत इमोशनल कर दिया।"