India vs Afghanistan,1st T20: भारत ने मोहाली में खेला गया सीरीज का पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। शिवम दुबे (Shivam Dube) मैच के हीरो रहे। उन्होंने 40 गेंदों में 60 रन की नाबाद पारी खेली। आलराउंड प्रदर्शन के चलते शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा शुभमन गिल (23) और तिलक वर्मा (26) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। रिंकू सिंह (16) नाबाद रहे। भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाने थे, जिसे मेजबान टीम ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने मेहमान टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर से शुरुआत की। उनके दूसरे ओवर में शिवम दुबे ने कप्तान इब्राहिम जादरान का कैच छोड़ दिया। इसके बावजूद भारत ने अफ़ग़ानिस्तान पर दबाव बनाए रखा। नतीजा यह रहा कि छठे से लेकर 10वें ओवर के बीच लगातार तीन विकेट गिर गए। अक्षर ने दो विकेट लेकर बढ़त बनाई जबकि दुबे ने जादरान को आउट करके कैच छूटने की भरपाई की।
10वें ओवर के बाद अफगानिस्तान ने वापसी की। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी की। मुकेश कुमार ने नबी और उमरजई को आउट किया। उमरजई ने 22 गेंद में 29 रन की पारी खेल, जबकि नबी ने 27 गेंद में तेज 42 रन बटोरे। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और करीम जनत ने मैच को अच्छी तरह से खत्म किया।
इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए। उनके और शुभमन गिल के बीच खराब तालमेल देखने को मिला।
इसके बाद गिल कुछ तेज रन बनाकर इसकी भरपाई करने कोशिश की, लेकिन वह 12 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए।
जहां गेंदबाजी की बात करें, तो भारत की तरफ से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए। शिवम दुबे को एक विकेट मिला। अफगानिस्तान की गेंदबाजी असरदार नहीं रही। मुजीब उर रहमान ने दो विकेट झटके। इसके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई को एक सफलता हासिल हुई।
टीम इंडिया की जून में होने वाले टी20 विश्व कपक से पहले ये आखिरी टी20 सीरीज है। भारत और अफगानिस्तान के बीच इससे पहले टी20 में 5 बार टक्कर हुई है, जिसमें भारत ने 4 में बाजी मारी है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।