India vs Afghanistan Super 8 T20 World cup 2024 Preview: टी20 विश्व कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज की लड़ाई खत्म हो चुकी है और अब बाजी सुपर-8 की है। यहां एक भी गलती टीम का खेल खराब कर सकती है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से बारबाडोस में खेलेगी। भारत ग्रुप स्टेज में अजेय रहा था जबकि अफगानिस्तान को अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद भी अफगानिस्तान की टीम खतरनाक है और उलटफेर का दम रखती है।
इस मैच में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल टीम कॉम्बिनेशन को लेकर है। क्या भारत उसी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उतरेगा जो ग्रुप लीग चरण में उसके लिए कारगर रहा था या फिर वह पिछले 12 महीनों के अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कुलदीप को एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की जगह टीम में शामिल करेगा?
टूर्नामेंट की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा ने सभी चार ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे,अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल करने की इच्छा व्यक्त की थी। यह रणनीति न्यूयॉर्क में गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए उपयुक्त साबित हुई और ये चारों ऑलराउंडर ग्रुप स्टेज के तीनों मैच में खेले और अलग-अलग मुकाबलों में टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया। उम्मीद है कि कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखेंगे, जिससे टीम के पास 8 नंबर तक बैटिंग करने वाले खिलाड़ी रहें।
कुलदीप कैसे खेलेंगे?
कुलदीप को टीम में फिट करने का इकलौता तरीका मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को बाहर करना है, ताकि वह चाइनामैन को टीम में शामिल कर सकें। अगर ऐसा होता है, तो सिराज को बेंच पर बैठाए जाने की संभावना सबसे अधिक है। अगर भारतीय टीम के दो अभ्यास सत्रों को संकेत माना जाए, तो पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार हो सकती है, जिससे कुलदीप का दावा मजबूत होगा। केंसिंग्टन ओवल में हल्की हवा चल रही है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी।
विराट कोहली किस नंबर पर खेलेंगे?
विराट कोहली किस नंबर पर खेलेंगे। ये भी बड़ा सवाल रहेगा। वो अबतक तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। वो ओपनिंग करते हुए बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहें हैं। लेकिन, वेस्टइंडीज की पिच न्यूयॉर्क से अच्छी होगी। ऐसे में उम्मीद है कि कोहली रन बनाएं। शिवम दुबे को बीच के ओवर में बड़े शॉट्स लगाने के लिए टीम में रखा गया था। लेकिन, वो एक ही छक्का लगा पाए हैं। न्यूयॉर्क की पिच पर वो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे।
भारत की गेंदबाजी अच्छी
गेंदबाजी के मोर्चे पर, अर्शदीप सिंह का आत्मविश्वास प्रत्येक मैच के साथ बढ़ता जा रहा है, वह पावरप्ले और डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतरीन विंगमैन की भूमिका निभा रहे हैं। सतह पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, इसलिए अक्षर और जडेजा खेल में निर्णायक प्रभाव डालने के लिए खुद को तैयार करेंगे।
दूसरी ओर, सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद अफगानिस्तान सुपर 8 मुकाबलों में उतरेगा। उनके गेंदबाजी आक्रमण, जिसने उन्हें पहले तीन मैचों में दबदबा बनाने में मदद की थी, को वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों ने धूल चटा दी।
कप्तान राशिद खान ने इस हार को एक प्रभावशाली अभियान में एक झटका माना और जोर देकर कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी पर काफी निर्भर होंगे, जिन्होंने पावरप्ले में उन्हें विकेट दिलाए और वर्तमान में 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।