IND vs BAN Warm Up Match T20 WC 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 से पहले 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका हो सकता है। टीम अपनी प्लेइंग 11 के साथ बेस्ट एक्सपीरिमेंट भी कर सकती है। यह मैच न्यूयार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। बांग्लादेश की टीम भी इस मैच से खुद का आंकलन कर सकती है।
15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका
भारत और बांग्लादेश के बीच यह वॉर्मअप मैच 20-20 ओवर का होने वाला है। खास बात है कि इस मुकाबले में सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं, बल्कि सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। हालांकि एक साथ मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम के 11 खिलाड़ी ही मैदान पर नजर आएंगे। कोई भी बल्लेबाज आउट हुए बिना अपनी पारी को घोषित कर सकता है। ठीक उसी कोई गेंदबाज भी बिना अपने ओवर पूरे किए मैदान से बाहर जा सकता है और उसकी जगह कोई नया गेंदबाज बॉलिंग करने मैदान पर आ सकता है। इस तरह एक टीम के सभी 15 खिलाड़ी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
कोहली अभ्यास मैच खेलेंगे या नहीं
बांग्लादेश और भारत के बीच मैच में एक टीम की तरफ से पूरे 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं यानी सभी को प्रैक्टिस करने का मौका है, लेकिन भारतीय टीम के साथ एक दिक्कत है और वो यह है कि विराट कोहली जो कि शुक्रवार ही टीम के साथ जुड़े हैं। कोहली का अभ्यास मैच में खेलना पक्का नहीं है।