IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इतिहास रचेंगे रविचंद्रन अश्विन और जेम्स एंडरसन!, इस खास कीर्तिमान पर निगाहें

Ravichandran Ashwin, James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।;

By :  Desk
Update:2024-02-06 19:31 IST
इतिहास रचने पर रविचंद्रन अश्विन और जेम्स एंडरसन की नजर।Ravichandran Ashwin, James Anderson
  • whatsapp icon

Ravichandran Ashwin, James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास इतिहास रचने का मौका है। अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का पहला टेस्ट जहां इंग्लिश टीम ने 28 रन से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 106 रन से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: Ind vs Zim: टी-20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी भारतीय टीम, इतने मैचों की सीरीज खेली जाएगी

अश्विन बना सकते यह कीर्तिमान
दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में अब तक खेले 97 टेस्ट की 183 पारियों में 23.92 की औसत और 2.78 की इकॉनमी से 499 विकेट चटकाए हैं। तीसरे टेस्ट में 1 सफलता प्राप्त करते ही वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 में 619 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 29.65 की और इकॉनमी 2.69 की रही थी। अश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सूची में तीसरे पर कपिल देव (434), चौथे पर हरभजन सिंह (417), 5वें पर ईशांत शर्मा (311), छठे पर जहीर खान (311), 7वें पर रवींद्र जडेजा (280), 8वें पर बिशन बेदी (266), 9वें पर भागवत चन्द्रशेखर (242) और 10वें पर जवागल श्रीनाथ (236) हैं। 

एंडरसन रच सकते इतिहास
तीसरे टेस्ट में दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले 184 टेस्ट की 343 पारियों में 695 शिकार किए हैं। तीसरे मुकाबले में 5 विकेट लेते ही एंडरसन के टेस्ट में 700 विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। श्रीलंकाई दिग्गज ने 133 टेस्ट की 230 पारियों में 800 विकेट अपने नाम किए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (708), तीसरे पर जेम्स एंडरसन (695), चौथे पर अनिल कुंबले (619), 5वें पर स्टुअर्ट ब्रॉड (604), छठे पर ग्लेन मैकग्राथ (563), 7वें पर कर्टनी वॉल्श (519), 8वें पर नाथन लियोन (517), 9वें पर रविचंद्रन अश्विन (499) और 10वें पर डेल स्टेन (439) हैं। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम ने धोनी के बाद आजमाए 8 विकेककीपर, पर ऋषभ पंत जैसा कोई नहीं; आसान भाषा में समझें कैसे

Similar News