India vs Ireland T20 World cup 2024 Pitch Report: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 के अभियान का आगाज 5 जून (बुधवार) को होगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से है। ये मैच बुधवार रात 8 बजे से नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच कैसी होगी? ये सबसे बड़ा सवाल है। भारत इस स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल चुका है। उस मुकाबले में भारत ने आसानी से बांग्लादेश को हराया था। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलती है। 

इसका सबूत है नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ टी20 विश्व कप का पिछला मैच। एक दिन पहले यहां साउथ अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर हुई थी। ये मैच लो स्कोरिंग रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम महज 77 रन पर ढेर हो गई थी। ये टी20 में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर है।  श्रीलंका के कुल 7 विकेट साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। एनरिक नॉर्खिया ने कुल 4 विकेट झटके। उनके अलावा कैगिसो रबाडा ने भी 2 विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका के भी 78 रन बनाने में 4 विकेट गिर गए थे। यानी इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। 

ड्रॉप इन पिच पर होगा मैच
ये मुकाबला ड्रॉप इन पिच पर खेला जाएगा और इसका मिजाज समझना किसी के लिए भी आसान नहीं है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी विकेट से मदद मिली थी। विकेट में असमान उछाल है। ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। खुद टीम इंडिया के हेड कोच भी विकेट को लेकर आशंका जता चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच के बाद द्रविड़ ने कहा था कि विकेट दोहरा बर्ताव कर रहा है। कुछ गेंद ऊपर तो कुछ नीचे रह रही। ऐसे में हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा कर जीत हासिल की। लेकिन, आगे हमें सतर्क रहना होगा। 

मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल... कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या, मोहम्मद सिराज। 

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।