IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 59 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। बैटर केएल राहुल 105 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि उनके साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी जीरो रन पर नॉट आउट है। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर भारतीय बैटिंग लाइनअप को बिखेरकर रख दिया। 

इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत के ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर को धवस्त कर दिया। उन्होंने शुरुआती झटके देते हुए कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टिकने की कोशिश की, लेकिन बर्गर ने उन्हें कैच आउट कराया।  इसके बाद भी भारत के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। 

रबाडा और बर्गर लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। लेकिन छटवें नबंर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने अपनी क्लास दिखाई। राहुल ने एक छोर को संभाला। उन्होंने आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। केएल राहुल ने अपनी 70 रनों की बेहतरीन पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाएं। 

मैच का स्कोरकार्ड: भारत की पहली पारी

बैटर रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
यशस्वी जायसवाल (कॉट काइल वर्नेन बोल्ड नंद्रे बर्गर) 17 27 4 0 45.94
रोहित शर्मा (कॉट नंद्रे बर्गर बोल्ड कगिसो रबाडा) 5 14 1 0 35.71
शुभमन गिल (कॉट काइल वर्नेन बोल्ड नंद्रे बर्गर) 2 12 0 0 16.6
विराट कोहली (कॉट काइल वर्नेन बोल्ड कगिसो रबाडा) 38 64 5 0 59.37
श्रेयस अय्यर (बोल्ड कगिसो रबाडा) 31 50 3 1 62.00
केएल राहुल (नाबाद) 70 105 102   66.67
आर अश्विन (कॉट सब मुल्डर बोल्ड कगिसो रबाडा) 8 11 2 0 72.72
शार्दुल ठाकुर (कॉट एल्गर बोल्ड रबाडा) 24 33 3 0 72.73
जसप्रीत बुमराह (बोल्ड मार्को जानसेन) 1 19 0 0 5.26
मोहम्मद सिराज (नाबाद ) 0 10 0 0 0.00
           

EXTRAS: 12
(b1, lb8, w2, nb1, p0) TOTAL- 59 ओवर (RR:3.52)  स्कोर- 208/8

Fall of wickets: 1-13 (रोहित शर्मा, 4.6 ओवर), 2-23 (यशस्वी जायसवाल, 9.4 ओवर), 3-24 (शुभमन गिल,11.1 ओवर), 4-92 (श्रेयस अय्यर, 26.6 ओवर), 5-107 (विराट कोहली, 30.6 ओवर), 6-121 (अश्विन,34.6 ओवर), 164-7 (शार्दुल ठाकुर, 46.2), 191-8 (जसप्रीत बुमरा, 54.3)

गेंदबाजी: कगिसो रबाडा (17 ओवर- 5 विकेट ), मार्को जानसेन (15 ओवर- 2विकेट ) , नंद्रे बर्गर (15 ओवर- 1 विकेट ) , गेराल्ड कोएत्ज़ी (14 ओवर-0 ) 

दूसरे दिन की स्थिति 
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल और सिराज की कोशिश होगी कि दोनों मिलकर स्कोर को किसी तरह 250 तक ले जाएं। ताकि भारत एक सम्मानजनक स्कोर बना सके।