Ishan Kishan 26th Birthday: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन आज बुधवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के मौके पर वह सुबह-सुबह शिर्डी साईं बाबा के दर पर माथा टेकने पहुंच गए। ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर साई बाबा मंदिर से तस्वीरें शेयर की है।
उन्होंने साईं बाबा की समाधी पर आशीर्वाद लिया। वह टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलने वाले ईशान को बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के साथ घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा था। ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
ईशान किशन ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए। 50 ओवर फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में चटगांव में दोहरा शतक ठोका था। ईशान ने 131 गेंदों पर 161.30 के स्ट्राइक रेट से 210 रनों की पारी खेली थी। पारी में 10 छक्के और 24 चौके लगाए। वहीं, 32 टी20 मैचों में 124.37 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने 796 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं। 2 टेस्ट में ईशान ने एक अर्धशतक लगाया है।