Logo
Indian Hockey Team: सरपंच साहब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को उनके चिर-परिचत नाम से पुकारा तो सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंसने लगे।

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देशवासियों को बड़ी खुशी दी है। गोल्ड मेडल जीतने का सपना भले ही टूट गया, लेकिन आखिर में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अपना सबकुछ झोंक दिया। स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक भारत की झोली में डाल दिया। 

ओलंपिक की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाईयां दी। पीएम मोदी ने सबसे पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह से बात की। मोदी ने हरमनप्रीत को सरपंच साहब... कहकर बुलाया। इस दौरान सभी साथी खिलाड़ी हंसने लगे। 

PM मोदी ने की भारतीय हॉकी से बात  

....मेरा मन कर गया 
मोदी ने हरमनप्रीत को कहा- मेरा मन कर गया आपको सरपंच साहब बोल दूं। आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपको याद होगा मैंने आपको टोक्यो ओलंपिक में कहा था। कि आपने पराजय की परिश्रंखला को तोड़ा है। आपके नेतृत्व हमारी टीम ने प्रगति की है और मुझे पक्का विश्वास है कि अब हॉकी का पुराना स्वर्णिम काल आप फिर से लेकर आएंगे। 

जीत का जश्न, जमकर नाचे खिलाड़ी VIDEO  

आपको तैयार करनी पड़ेगी टीम 
इसके बाद पीएम मोदी ने पीआर श्रीजेश से बात की। मोदी ने कहा- बधाई हो आपको, आपने रिटायरमेंट भी घोषित कर दिया, लेकिन आपको नई टीम तैयार करना पड़ेगा। इसके बाद मोदी ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। 

बच्चा-बच्चा याद रखेगा 
मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आपने जिस तरह ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल का प्रदर्शन किया और मुकाबला जीते। मुझे लगता है कि भारत का हर बच्चा, जो हॉकी को समझता होगा वो इस मैच को लंबे समय तक याद रखेगा। इसके एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा।  

5379487