IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 218 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 5 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया। जवाब में भारतीय टीम 200 से ज्यादा रनों की बढ़त बना चुकी है। भारत की ओर से सभी विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए। ऐसे में पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया है।
स्पिनर्स ने 220 गेंदों पर इंग्लैंड को समेटा
धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट की पहली पारी में भारतीय स्पिनरों ने 220 गेंदें की और इंग्लैंड के 10 विकेट लिए। इसके साथ ही भारतीय टीम स्पिनर्स द्वारा सबसे कम गेंदों में सभी 10 विकेट लेने वाली टीम बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी स्पिनर्स ने 2022 में 250 गेंदें की थीं और इंग्लैंड टीम को समेट दिया था। भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15 ओवर किए और 4.80 की इकॉनमी से 72 रन देकर पंजा खोला। इसके अलावा अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 11.4 ओवर में 4.40 की इकॉनमी से 51 रन खर्च 4 शिकार किए। साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 1.70 की किफायती इकॉनमी से 10 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट झटका।
कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव ने टेस्ट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। कुलदीप यादव ने 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 1871 गेंदें फेंकी। इसके साथ ही वह सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम था। अक्षर ने 2205 गेंदों में 50 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स सबसे कम गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 1512 में ही यह कारनामा कर दिखाया था।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल ने जड़ा शतक तो गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना, ऐसे सेलिब्रेट की बेटे की सेंचुरी