Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2024 Preview: मंगलवार, 7 मई को आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के अबतक तक के हुए मुकाबले में राजस्थान ने शानदार खेल खेली है और मजबूत स्थिति में है। वहीं, दिल्ली भी प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है और प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। पिछली बार दोनों टीमें सीजन के 09वैं मैच में आमने-सामने हुए थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से जीत हासिल किया था।
प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अबतक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें पांच जीत और छह हार के बदौलत 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है। टीम की शुरुआत खराब रही, फिर भी वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट से हार गई थी। ऐसे में दिल्ली की पूरी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ अंक तालिका में आगे बढ़ना चाहेगी।
दूसरी ओर, राजस्थान दस मैचों में आठ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस साल आईपीएल में राजस्थान कमाल की खेल दिखा रही है। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करके प्वाइंट टेबल में टॉप पर आना चाहेगी।
DCvs RR: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें अबतक कुल 28 मैचों में आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैचों जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है।
पिच रिपोर्ट
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह धीमी होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, जिससे गेंद को पकड़ने और घूमने की अनुमति मिलती है। हालांकि, ग्राउंड छोटा होने से बल्लेबाजों को आक्रामक शॉट खेलने और तेजी से रन बनाने का अवसर प्रदान करती हैं। इन वजहों से ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेती है।
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2024: संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, लिजाद विलियम्स।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।