नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होगी। इस बार नीलामी की प्रक्रिया दुबई में होगी। ऐसा पहली बार होगा जब नीलामी भारत से बाहर होगी। 10 फ्रेंचाइजी के पास 77 खाली स्लॉट हैं, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 खिलाड़ी - पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट, उन 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2024 की नीलामी में उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के इन 7 खिलाड़ियों के अलावा वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले जेराल्ड कोएट्जी, इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और केदार जाधव ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। वहीं, न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र, जिन्होंने विश्व कप में 578 रन बनाने के साथ 5 विकेट लिए थे ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है।
वर्ल्ड कप में हालिया प्रदर्शन और ऑलराउंड क्षमता के कारण मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में फ्रेंचाइजी के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।
स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल खेल सकते
अगर स्टार्क को कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है, तो वो 8 साल के इंतजार के बाद आईपीएल में लौटेंगे। वो पिछली बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेले थे. वो 2018 में भी नीलामी में शामिल हुए थे, तब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन चोट के कारण उस सीजन में स्टार्क नहीं खेले थे। हालांकि, इस बार स्टार्क जून में 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर आईपीएल में खेल सकते हैं।
हेड और रवींद्र पर भी रहेगी नजर
वहीं, हेड वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 2017 के बाद से आईपीएल नहीं खेला है, जब वह आरसीबी का हिस्सा थे और उन्होंने दो सीज़न में दस मैच खेले, जिसमें 138.51 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे।
1166 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
बता दें कि शुक्रवार को आईपीएल ने सभी फ्रेंचाइजी के साथ 1166 खिलाड़ियों की एक लंबी सूची शेयर की थी। इन सभी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि अब टीम उन खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर करेगी, जिसे वो ऑक्शन में खरीदने की कोशिश कर सकती है। इसके बाद 1166 खिलाड़ियों की ये लिस्ट छोटी हो जाएगी. फिलहाल, नीलामी की लिस्ट में एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी, 909 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 812 भारत से हैं. वहीं, 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये : उमेश यादव, केदार जाधव, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुजीब उर रहमान, शॉन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिज़ुर रहमान, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फ़र्ग्युसन, जेराल्ड कोएट्ज़ी, राइली रूसो, रासी वैन दर दुसें, एंजेलो मैथ्यूज़।
बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये : मोहम्मद नबी, मोजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, डैनियल वॉरॉल, टॉम करेन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, फ़िल साल्ट, डेविड मलान, तिमाल मिल्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शर्फे़न रदरफ़ोर्ड।
बेस प्राइस 1 करोड़ : एश्टन एगर, राइली मेरेडिथ, मैथ्यू शॉर्ट, एश्टन टर्नर, गस एटकिंसन, काइल जेमीसन, एडम मिल्ने, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, वेन पार्नेल, डेवाल्ड प्रिटोरियस, अल्ज़ारी जोसेफ़, रोवमन पॉवेल, डेविड वीसे।