IPL 2024 Auction Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी का इंतजार खत्म होने जा रहा। 19 दिसंबर (मंगलवार) को दुबई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब देश से बाहर नीलामी होगी। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की तरफ से फाइनल लिस्ट में कुल 333 खिलाड़ी शामिल हैं। यानी नीलामी में इतने प्लेयर्स पर बोली लगेगी। इसमें से 214 भारतीय जबकि 119 विदेशी हैं।
किन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में बीडिंग वॉर देखने को मिलेगी? किसके लिए टीमें अपना खजाना खोल देंगी? कितने स्लॉट खाली हैं और किस टीम के पर्स में कितने पैसे हैं? यहां जानिए आईपीएल 2024 की नीलामी से जुड़ी तमाम जानकारी।
कितने स्लॉट खाली?
बीसीसीआई के मुताबिक, इस साल की आईपीएल नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से टीमों ने 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से 116 खिलाड़ी कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। 10 टीमों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं। इनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।
किस टीम के पर्स में कितने पैसे?
गुजरात टाइटन्स के पर्स में किसी भी टीम की तुलना में सबसे अधिक पैसा है। गुजरात की टीम नीलामी में 38.15 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी और उन्हें 8 स्लॉट (दो विदेशी) भरने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में सबसे कम पैसे हैं।
ये टीम 13.15 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी। लखनऊ टीम को 6 स्लॉट (दो विदेशी) भरने हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास संयुक्त रूप से 263 करोड़ रुपये का शेष पर्स है।
नीलामी प्रक्रिया कैसे काम करती है?
खिलाड़ियों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर 19 अलग-अलग सेटों में विभाजित किया गया है- बैटर्स, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर। कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी कुछ सेटों के बाद वैकल्पिक होंगे। कुल 23 खिलाड़ियों ने सबसे ऊंचे 2 करोड़ के बेस प्राइस ब्रैकेट में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 13 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है।
इस बार कोई बड़ा नाम गायब?
इंग्लैंड के 3 धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जो रूट आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे। इसलिए तीनों ने खुद को नीलामी प्रक्रिया से बाहर रखा है। केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन भी नीलामी लिस्ट में नहीं हैं।
किन खिलाड़ियों पर बरस सकता है पैसा?
आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क का नाम सबसे ऊपर हो सकता है। स्टार्क 8 साल के ब्रेक के बाद आईपीएल में लौटे हैं और उन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने वनडे विश्व कप में किया था, उसे देखते हुए फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें खरीदने को लेकर बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती हैं।
रचिन के अलावा पैट कमिंस, शार्दुल ठाकुर, जेराल्ड कोएट्जी, हर्षल पटेल और वानिंदु हसारंगा जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में होड़ मच सकती है।
कौन होगा ऑक्शनर?
आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला नीलामी कराएगी। बीते 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी कराने वाली मल्लिका सागर ह्यूज एडमीड्स के स्थान पर आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन की कमान संभालेंगी।
कब नीलामी शुरू होगी?
आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा। भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 1 बजे से नीलामी शुरू होगी और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाई जाएगी और जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।