IPL 2024 Eliminator RR vs RCB Live: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत लिया। राजस्थान ने दूसरे क्वॉलीफायर में जगह पक्की कर ली है। अब 24 मई को उसका सामना हैदराबाद से होगा।
राजस्थान ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैटिंग के लिए बुलाया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। राजस्थान को 173 रन का लक्ष्य दिया। विराट कोहली 33 रन, कैमरुन ग्रीन 27 रन, रजत पाटीदार 34 रन, फाफ डु प्लेसी 17 रन बनाकर आउट हो गए। बीच के ओवरों में महिपाल लोमरोर ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। राजस्थान की तरफ से आवेश खान ने 3 और रवि अश्विन ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए। रियान पराग ने 36 रन बनाए। एक समय राजस्थान मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन रियान पराग ने पारी को संभाल लिया। आखिर में शिमरोन हैटमायर और रोवमैन पॉवेल ने टीम को जीत दिला दी। वहीं, बेंगलुरु मैच में प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाया।
दोनों टीमों में कौन मजबूत, क्या है कमजोर कड़ी
पहले बात राजस्थान रॉयल्स की। रॉयल्स की पिछले कुछ मैचों से मोमेंट्स कमजोर पड़ा है। लगातार हार और पिछले 2 मुकाबले बारिश की वजह से धुलने के बाद टीम खुद का मनोबल बढ़ा रही है। टीम के सभी खिलाड़ी फिर से पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। राजस्थान को हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई और पंजाब के हाथों पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के खिलाफ पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। टीम के पास अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
6 जीत से गदगद बेंगलुरु जबरदस्त उत्साह में है। उसके सभी खिलाड़ी परफॉर्म करने लगे हैं। बैटिंग-बॉलिंग दोनों में खिलाड़ियों ने गजब का सुधार किया है। बैटिंग में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, रजत पाटीदार, कैमरुन ग्रीन, दिनेश कार्तिक सभी अच्छी पारियां खेल रहे हैं। टीम स्लॉग ओवर्स में बड़े हिट लगाने के लिए ग्लैन मैक्सवेल भी लौट आए हैं। गेंदबाजी में यश दयाल, मोहम्मद सिराज विकेट लेने और रन रोकने लगे हैं। लॉकी फर्ग्युशन भी रंग में दिखने लगे हैं। कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह स्पिन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हेड टू हेड
बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 31 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी जबकि 13 बार राजस्थान रॉयल्स जीती है। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स 11
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सब- नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुष कोटियन शिमरोन हेटमायर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सब- स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई।