PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया। शिमरोन हेटमायर ने छक्का मारकर रॉयल्स को जीत दिलाई।
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 147 रन ही बना पाए। रॉयल्स के बॉलर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। आखिर के ओवर्स में आशुतोष शर्मा ने तेजी से रन बटोरें। उन्होंने 16 बॉल पर 31 रन बनाए, जिससे टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। राजस्थान की ओर से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 और ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों का हाल
राजस्थान पिछले मैच में मिली हार से सबक लेना चाहेगी। उसे रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हराया था। हार के बाद संजु सैमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। आखिरी के ओवर्स में टीम रनों को डिफेंड नहीं कर पाई थी। राजस्थान रॉयल्स को 5 मैचों में से 4 में जीत मिली है। उसके पास 8 अंक है। राजस्थान ने अब तक लीग में सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का प्रदर्शन देखा जाए तो टीम में एकजुटता की कमी दिख रही है। उसकी बैटिंग और बॉलिंग एक यूनिट की तरफ परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मैच में टीम लक्ष्य के बेहद करीब जाकर मैच हार गई थी। उसके लोअर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा और जितेश शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन ऊपरी बल्लेबाजी क्रम फॉर्म में नहीं दिख रहा है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में हेड टू हेड
दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 26 मैच खेले हैं, जिसमें से पंजाब ने 11 मैच जीते है तो वहीं राजस्थान को 15 मैचों में जीत हासिल हुई। लिहाजा राजस्थान ही हेट टू हेड में आगे दिख रही है। फॉर्म भी इसी ओर इशारा कर रहा है।
पंजाब किंग्स 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, लियम लिविंग्सटन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट प्लेयर्स- राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विदवथ कवेरप्पा, हरप्रीत भाटिया एलिस।
राजस्थान रॉयल्स 11
रोमन पावेल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, टोम कोहलर केडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक।