LSG Powerplay Performance: लखनऊ सुपर जायंट्स का पॉवरप्ले में खराब प्रदर्शन, प्लेऑफ की उम्मीदों पर पड़ा भारी  - Haribhoomi
Logo
LSG Powerplay Performance: पावरप्ले में विकेट गिरना और तेजी से रन नहीं बनाना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पूरे सीजन की समस्या रही है। दिल्ली के खिलाफ मैच में एक बार फिर यही स्थिति बनी और टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा।

LSG Powerplay Performance: लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। यह लखनऊ की लगातार तीसरी हार थी। 

मैच के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने माना कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकुल थी, लेकिन 209 रन चेज नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि शुरुआती ओवर्स यानी पावरप्ले में टीम के विकेट गिरने बड़ी परेशानी का सबब बना। इस समस्या से टीम पूरे सीजन जूझी है और एक बार फिर से पावरप्ले में टीम के खराब प्रदर्शन ने टीम को लीग से ही बाहर कर दिया।  

राहुल ने कहा- पूरे सीजन में हमारे लिए यही समस्या रही है कि हम पावरप्ले में काफी विकेट गंवाते रहे। हम टीम को कभी भी ठोस शुरुआत नहीं दे पाए, जिससे कि मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों को एक बढ़िया सेटअप मिल सके। उन्हें 7वें या 8वें ओवर में ही टीम को संभालने आना पड़ा। शायद यही एक बड़ी वजह है, जिससे हम इस स्थिति में खड़े हैं।

LSG के कप्तान केएल राहुल ने कहा- मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवरों में विकेट लगभग एक जैसा ही रहा। जब हमने पहले ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आउट किया, तो सोचा कि हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की है और हमें वहां से फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन यह सीजन ऐसा ही रहा है। हम स्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए। शाई होप और अभिषेक पोरेल ने हमसे मोमेंटम छीन लिया। इसके बाद भी 208 का स्कोर चेज किया जा सकता था। हमें इसका पीछा करना चाहिए था। 

पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद एलएसजी का सीजन का आखिरी मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। उनका नेट रन-रेट -0.787 है, इसका मतलब है कि उनके क्वालिफाई करने की संभावनाएं ना के बराबर है। 

5379487