IPL: आईपीएल में 'ऑरेंज कैप, पर्पल कैप' विजेताओं को कितने रुपए मिलते हैं; यहां जानें अवार्ड से जुड़ी हर जानकारी

ipl में बल्लेबाजी में बेस्ट परफॉर्मर को ऑरेंज कैप तो गेंदबाजी में पर्पल कैप दिया जाता है। इसके साथ ही अन्य तरह के अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर...;

Update:2024-04-16 19:58 IST
ipl 2024 Orange Cap and Purple Capipl 2024 Orange Cap and Purple Cap
  • whatsapp icon

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप, पर्पल कैप सहित विभिन्न पुरस्कार दिए जाते हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड दिया जाता है। वहीं, सबसे अधिक विकेट लेने पर गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। इसके साथ ही मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर और फेयर प्ले अवार्ड जैसे सम्मान भी आईपीएल में मिलते हैं। 

ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को मिलता है नकद पुरस्कार
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की स्मृति में दी जाने वाली ऑरेंज कैप आईपीएल इतिहास में एक प्रतिष्ठित उपाधि है। डेविड वार्नर, क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे विनर्स ने इस सम्मानित सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। ऑरेंज कैप विनर को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के ईनाम स्वरूप 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

इसी तरह गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सबसे अधिक अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप पहनाई जाती है। इस कैप को पहनने वाले खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार और कैगिसो रबाडा कई अन्य गेंदबाज शामिल हैं। हर सीजन में पर्पल कैप विजेता को शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज को पुरस्कार में 15 लाख रुपए दिए जाते हैं। 

IPL 2024 में कौनसा प्लेयर रेस में 
आईपीएल 2024 सीजन शुरू हुआ। इसमें विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की दौड़ में हावी हैं। मैदान पर दोनों खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। 

टीमों को कितनी राशि मिलती है 
आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए का बड़ा इनाम मिलता है, जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए मिलते हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ रुपए और 6.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अच्छा इनाम दिया जाता है। ऑरेंज और पर्पल कैप पुरस्कारों के अलावा, आईपीएल कई अन्य असाधारण प्रदर्शनों को भी मान्यता देता है। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, पावर प्लेयर ऑफ सीजन, गेम चेंजर ऑफ सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जैसे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। 

Similar News