नई दिल्ली। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप के लिए आईपीएल से जल्दी घर लौटने के लिए कहने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर हमला बोला है। गावस्कर ने सुझाव दिया है कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों और उनके क्रिकेट बोर्ड को दंडित करना चाहिए।
गावस्कर ने कहा, "मैं किसी भी चीज से पहले देश चुनने वाले खिलाड़ियों के हक में हूं। लेकिन मैंने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को पूरे सीजन के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में आश्वासन दिया है। अगर खिलाड़ी आईपीएल जल्दी छोड़कर जाते हैं तो इससे फ्रेंचाइजियों को निराशा होगी जो उन्हें एक आईपीएल सीजन में अधिक पैसे का भुगतान करते हैं,जो वो नहीं करते हैं। वो गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में ये बातें लिखीं।
गावस्कर ने कहा, "फ्रेंचाइजी को न केवल उस फीस से एक बड़ी राशि काटने की अनुमति दी जानी चाहिए जिसके लिए खिलाड़ी खरीदा गया था, बल्कि उस बोर्ड को भी नहीं देना चाहिए, जिससे खिलाड़ी संबंधित है, हर खिलाड़ी को मिलने वाली फीस का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाए। अगर बोर्ड अपने आश्वासन से पीछे हट गया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है। वैसे बोर्ड को ये 10 फीसदी कमीशन सिर्फ आईपीएल में ही होता है, कहीं और नहीं। क्या बीसीसीआई को उसकी उदारता के लिए कोई धन्यवाद मिलता है? बिलकुल नहीं।"
ECB ने क्या कहा था?
कुछ हफ़्ते पहले, ईसीबी ने एक बयान में टी20 विश्व कप 2024 के लिए चयनित प्लेयर्स को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए नेशनल ड्यूटी पर लौटने को कहा था। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "चयनित खिलाड़ी, जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय पर लौट आएंगे, जो बुधवार 22 मई 2024 को हेडिंग्ले में शुरू होगी।"
इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक, रॉब की ने कहा कि कप्तान जोस बटलर ने अंग्रेजी खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ़ से हटने की वकालत की। बटलर के अलावा, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, विल जैक और रीस टॉप्ली इंग्लैंड के खिलाड़ी आईसीसी इवेंट टीम का हिस्सा हैं।
पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने भी कहा था कि जोस बटलर की गैरहाजिरी टीम के लिए बड़ा नुकसान होगी।