IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को एक जीत का हुआ फायदा, टॉप-5 में पहुंचा, जानिए पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई।

Updated On 2024-04-06 09:33:00 IST
सनराइजर्स हैदराबाद की चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है।

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए इस सीजन के 18वें मुकाबले के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला। हैदराबाद की टीम अब पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, 2 लगातार हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉप-4 में अपनी जगह बरकरार रखी है। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 166 रन के टारगेट को 11 गेंद रहते ही 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली। इस जीत के बाद पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद टीम के 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 पॉइंट हो गए हैं। टीम का नेट रनरेट 0.409 है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 4 मैच में दो जीते और 2 गंवाए हैं और उसका नेट रन रेट भी 0.517 है। 

आईपीएल 2024 के 18 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-4 टीमों की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स सभी तीन मैच जीतकर पहले स्थान पर है। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है। उसने भी अपने सभी तीनों मैच जीते हैं। केकेआर का नेट रनरेट 2.518 का है, तो वहीं राजस्थान का 1.249 का है। सीएसके तीसरे और लखनऊ सुपर जाएंट्स तीन मैचों में 2 जीत के बाद चौथे स्थान पर है।

अंक तालिका में छठे स्थान पर अब पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने 4 मैच के बाद 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है और उसका नेट रनरेट माइनस 0.220 का है। मुंबई इंडियंस का अबतक खाता नहीं खुला है। पांच बार की चैंपियन टीम ने अबतक खेले अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। 9वें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली की टीम ने भी 4 में से तीन मैच गंवाए हैं। 

Similar News