IPL 2024 Qualifier 2 RR vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रन से जीत लिया। राजस्थान की पूरी टीम 139 रन ही बना पाई। हैदराबाद की तरफ से मैच के हीरो शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा रहे। शाहबाज ने 3 विकेट और अभिषेक ने 2 विकेट लिए। शाहबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। पहले 5 ओवर में 57 रन पर उसके 3 विकेट गिर गए। अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और एडन मार्कम का विकेट गिर गया। हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगाया। उनकी पारी से टीम 175 रन तक पहुंच पाई। राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था।
कप्तान के आउट होते ही ढह गई राजस्थान
राजस्थान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉम कोहलर जल्दी आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा। वह 42 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान संजु सैमसन आए। संजु 10 रन बनाते हुए गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। कप्तान के आउट होते ही पूरी टीम धड़ाधड़ विकेट खोती चली गई। रियाग पराग, शिमरोन हेटमायर के विकेट गिरने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गई। हालांकि ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन रन रेट बढ़ने से वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स बैलेंस टीम है। उसके पास अच्छे बैटर्स और बॉलर्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम भले ही जीत गई हो, लेकिन उस मैच में टीम को 173 रन चेज करने में मुश्किलें आईं। राजस्थान जब-जब बड़े लक्ष्य को चेज करते है तो वह अपने ऊपर दबाव ले लेती है और टीम की बल्लेबाज हड़बड़ी में अपना विकेट खो देते हैं, लेकिन उसके पास लोअर मीडिल ऑर्डर में रोवमैन पॉवेल और शिमरोन हैटमायर जैसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जो आखिर के ओवर्स में बड़े हिट लगाने में माहिर हैं और कठिन परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने में सक्षम है।
राजस्थान बनाम हैदराबाद हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में अब तक 19 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इनमें हैदराबाद 10 बार विजयी रहा तो राजस्थान को 9 मैचों में जीत मिली। इस मैच में भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस सीजन दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें हैदराबाद 1 रन से जीत गया था।
राजस्थान रॉयल्स 11
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर, संजु सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा। इंपैक्ट प्लेयर- शिमरोन हैटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, कुलदीप सेन।
सनराइजर्स हैदराबाद 11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडन मार्कम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, जयदेव उनादकट्ट। इंपैक्ट प्लेयर- शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे, ग्लैन फिलिप्स, सनवीर सिंह, उमरान मलिक।