Ireland vs Pakistan T20 Match: आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट से हारा पाकिस्तान, पहले टी20 मैच में 182 रन डिफेंड नहीं कर पाए पाक बॉलर्स 

Ireland vs Pakistan T20 Match: 3 टी20 मैचों की सीरीज में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड की तरफ से एंडी बालबिर्नी ने 77 रन की पारी खेली।;

Update:2024-05-10 23:25 IST
Ireland vs Pakistan T20 MatchIreland vs Pakistan T20 Match
  • whatsapp icon

Ireland vs Pakistan T20 Match: आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया। डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन का टारगेट सेट किया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 57 रन और ओपनर सईम अयूब ने 45 रन की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 37 रन बनाते हुए टीम को 182 रन तक ले गए। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर आयरिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

183 इसके बाद रन का सामना करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। ओपनर एंडी बालबिर्नी ने 77 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने 36 रन और जॉर्ज डोकरेल ने 24 रन बनाए। एंडी ने पाक गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए। आखिर के ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लोअर मीडिल ऑर्डर में करटिस कैंफर और गारेथ डेल्नी ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। 

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की हार 
टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने आयरलैंड गई टीम की पहले ही मैच में पोल खुल गई। आयरलैंड जैसी टीम ने उसे 5 विकेट से हरा दिया। खासकर पाक टीम के गेंदबाज 182 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए। पाकिस्तान अपनी गेंदबाजी को दुनिया में नंबर वन बताता रहा है।   

Similar News