Logo
Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज माइक टायसन इस साल के सबसे बड़े मुक्केबाजी मुकाबले में 27 साल के जेक पॉल से हार गए। हारने के बावजूद भी टायसन को 168 करोड़ मिलेंगे।

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज माइक टायसन अमेरिका के टेक्सस के AT&T Stadium में खेले गए साल के सबसे बड़े बॉक्सिंग में 27 साल के मुक्केबाज जेक पॉल से हार गए। 58 साल के टायसन आठों राउंड तक डटे रहे लेकिन आखिरकार अपने से आधी उम्र के मुक्केबाज जेक पॉल से बाउट हार गए। सबसे बड़ी बात ये है कि पॉल विपक्षी मुक्केबाजों को नॉकआउट करने के लिए मशहूर हैं लेकिन वो टायसन को हिला नहीं पाए और वो आठवें राउंड तक डटे रहे। पॉल ने 8 राउंड के बाद 78 अंक हासिल किए जबकि टायसन को 74 पॉइंट मिले। 

पहले ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाना था लेकिन मई के अंत में टायसन के मियामी से लॉस एंजिल्स की उड़ान के दौरान अल्सर की समस्या पैदा हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 58 साल के टायसन 11 जून 2005 को केविन मैकब्राइड से हारने के बाद से पेशेवर रूप से अपनी पहली लड़ाई के लिए रिंग में लौटे थे। टायसन ने हाल ही में 2020 के एक प्रदर्शनी मैच में रॉय जोन्स जूनियर का सामना किया था जिसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। 

यूट्यूबर से मुक्केबाज बने, 27 साल के जेक पॉल शनिवार को माइक टायसन के खिलाफ बाउट में उतरने से पहले एक ही मुकाबला हारे थे। पिछले साल फरवरी में टॉमी फ्यूरी के खिलाफ उन्होंने स्प्लिट डिसीजन से बाउट गंवाई थी। इस हार के बाद भी माइक टायसन को 20 मिलियन यूएस डॉलर ( करीब168 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक जेक पॉल को इस फाइट को जीतने पर करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 337 करोड़ रुपये) मिलेंगे। 

गुरुवार को जब दोनों मुक्केबाजों का वजन मापा जा रहा था, तब उकसाने पर टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया था। लेकिन असली बाउट में पॉल ने टायसन को हराकर इसका हिसाब चुकता कर लिया। जजों ने इस मुकाबले को 80-72, 79-73 और 79-73 से पॉल के पक्ष में स्कोर किया।

5379487