Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर छाई जीत की खुमारी, यार्कर किंग को कोहली बता चुके '8वां अजूबा'

Jasprit Bumrah Happiness T20 WC Win
X
Jasprit Bumrah Happiness T20 WC Win
Jasprit Bumrah: विश्वकप क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी ने तारीफ बटोर चुके जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी एक्स पर जाहिर की है। विराट कोहली उन्हें दुनिया का आठंवा अजूबा बता चुके हैं।

Jasprit Bumrah: टी20 विश्वकप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेहद खुश हैं। विश्वकप जीत की खुशी अभी भी उनके दिल में है। विराट कोहली ने उन्हें 'टाइम ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) तेज गेंदबाज बताते हुए दुनिया का 8वां अजूबा तक कह दिया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में पहली बार विश्वकप की ट्रॉफी उठाई है। लिहाजा उनकी खुशी सांतवे आसमान पर है। खुद बुमराह ने कहा कि अभी तक वह जीत के नशे में हैं। सोमवार को बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सभी का शुक्रिया किया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पिछले कुछ दिनों से काफी कृतज्ञ हूं। मैं अपना सपना जी रहा हूं। इसने मुझे खुशी और कृतज्ञता से भर दिया है।

भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका
टीम इंडिया को टी20 में विश्व चैंपियन बनवाने में जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा। बुमराह ने पूरे विश्वकप में अच्छी गेंदबाजी की। 8 मैच खेलकर बुमराह 15 विकेट चटकाएं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी सबसे बेहतर रही। बुमराह ने 4.17 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। यह अपने आप में महान तेज गेंदबाज की निशानी है। टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज के लिए ऐसा करना बेहद मुश्किल है।

विराट कोहली ने बताया 8वां अजूबा
जसप्रीत बुमराह ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसके बैकग्राउंड में आवाज विराट कोहली की है। कोहली ने विक्ट्री परेड के दौरान खुली बस की छत पर बुमराह की तारीफ की थी। उन्होंने भारत की जीत में बुमराह का अहम योगदान बताया था। विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का 8वां अजूबा बताया है। उन्हें क्रिकेट में GOAT भी कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story