नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह ने स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद दमदार वापसी की है। वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। टूर्नामेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को दिए इंटरव्यू में इंजरी से रिकवरी की पूरी कहानी साझा की। इसके अलावा वो कैसे इतनी खतरनाक यॉर्कर फेंकते हैं ये भी बताया।
बुमराह ने चोट की वजह से 2022 से 2023 के बीच काफी क्रिकेट मिस किया। वो इसी चोट की वजह से टी20 विश्व कप 2022 नहीं खेल पाए थे। लेकिन पिछले साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी के बाद से बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की थी और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। बुमराह ने टूर्नामेंट में 18.65 की औसत से कुल 20 विकेट झटके थे।
बुमराह ने कैसे सफल वापसी की, उन्होंने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में ये बताया। बुमराह ने कहा, "चोट से उबरने के बाद से मैंने खेल का जितना हो सके उतना आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित किया है। मैंने प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। क्योंकि (कुछ) चीजें मेरे हिसाब से चलेंगी। (कुछ) चीजें मेरे हिसाब से नहीं चलेंगी।ये सभी चीजें मेरी प्रक्रिया का हिस्सा होंगी। इसलिए मुझे अभी एहसास हुआ है कि मैंने यह खेल खेलना शुरू किया है। क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है। इसलिए मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दूंगा ना ही नतीजे पर। इससे आप खुद पर से दबाव कम करते हैं और खेल का पूरा मजा लेते हैं।"