IND W vs AUS W: 4 भारतीयों ने ठोके अर्धशतक, दूसरा दिन भी रहा टीम इंडिया के नाम, 157 रन की ली बढ़त

Indian Women Cricket Team
X
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 157 रन की बढ़त हासिल की।
India Women vs Australia Women Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर इकलौते टेस्ट में शिकंजा कस दिया है। टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट पर 376 रन बना लिए हैं और 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इकलौता टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दीप्ति शर्मा (70) और पूजा वस्त्रकार (33) रन पर नाबाद लौटीं। एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को स्मृति मंधाना ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 68 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। दूसरे दिन भारत का पहला विकेट स्नेह राणा के रूप में गिरा था। वो 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। भारत का तीसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा। वो शतक बनाने से चूक गईं। स्मृति 106 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुईं।

4 भारतीय बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 187 गेंद में 113 रन की साझेदारी हुई। जेमिा और ऋचा दोनों ने अर्धशतक जमाए। ऋचा का ये पहला टेस्ट है और उन्होंने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी ठोकी। भारत को चौथा झटका ऋचा के रूप में लगा। इसके बाद भारत ने 14 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), यस्तिका भाटिया (1), जेमिमा रोड्रिग्स (73) रन बनाकर आउट हो गईं।

इसके बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए अबतक 102 रन की साझेदारी हो चुकी है। इसमें से दीप्ति ने 67 और पूजा ने 33 रन बनाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story