Logo
Joe Root surpasses Sachin Tendulkar: जो रूट ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन 10 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में जो रूट ने कमाल कर दिया। इस मैच के पहले दिन 10 रन बनाते ही रूट ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए। इस मामले में रूट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रूट ने इंग्लैंड की पारी के 21वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर चौका जड़ भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बनने का कारनामा किया। 

सचिन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 32 मैच की 53 पारियों में 51.73 की औसत से कुल 2535 रन बनाए थे। इनमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन का बेस्ट स्कोर है।

रूट के भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन
वहीं, रूट ने अबतक 26 टेस्ट की 46 पारी में 62.31 की औसत से 2555 रन बना लिए हैं। इसमें 9 शतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ 218 रन टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर है। ये पारी उन्होंने 2021 के भारत दौरे पर खेली थी। 

रूट के WTC में 4 हजार रन
इतना ही नहीं, रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 4 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बैटर बन गए हैं। अब उनके नाम 48 टेस्ट में 4016 रन हैं। इनमें 12 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 2019 में हुआ था।  रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 29 रन बनाकर आउट हुए। 

कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ 2 हजार टेस्ट रन से 9 रन दूर
इस लिस्ट में सुनील गावस्कर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 38.2 की औसत से 2348 रन बनाए। वहीं, सर एलिस्टर कुक के नाम 2431 रन हैं। कुल ने भारत के खिलाफ 7 शतक ठोके हैं। विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ दो हजार टेस्ट रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक जमाए हैं। 

5379487