Logo
Kane Williamson: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया।

Kane Williamson: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया। मुकाबले की चौथी पारी में विलियमसन ने शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। विलियमसन ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विलियमसन अब सबसे कम पारियों में 32 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 172 पारियों का सहारा लिया है। इसके अलावा वह चौथी पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यूनिस खान ने भी चौथी पारी में 5 शतक लगाए थे।

इससे पहले मुकाबले की पहली पारी में विलियमसन ने 43 रन बनाए थे। सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ही केन विलियमसन ने शतक लगाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। 

सबसे तेज 32 टेस्ट शतक

  • 172 पारी - केन विलियमसन
  • 174 पारी - स्टीव स्मिथ
  • 176 पारी - रिकी पोंटिंग
  • 179 पारी - सचिन तेंदुलकर
  • 193 पारी - यूनिस खान
  • 195 पारी - सुनील गावस्कर

चौथी पारी में सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 5 - केन विलियमसन
  • 5 - यूनिस खान
  • 4 - सुनील गावस्कर
  • 4 - रिकी पोंटिंग
  • 4- रामनरेश सारवान
  • 4 - ग्रीम स्मिथ

सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • पहली पारी - स्टीव स्मिथ (22)
  • दूसरी पारी - सचिन तेंदुलकर (18)
  • तीसरी पारी - एलिस्टेयर कुक (13)
  • चौथी पारी - यूनिस खान/ केन विलियमसन (5)

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

फैब-4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 32 - स्टीव स्मिथ (98 मैच)
  • 32 - केन विलियमसन (107 मैच)
  • 30 - जो रूट (138 मैच)
  • 29 - विराट कोहली (113 मैच)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी

  • विराट कोहली- 80
  • डेविड वार्नर- 49
  • रोहित शर्मा- 47
  • जो रूट- 46
  • केन विलियमसन - 45
  • स्टीव स्मिथ - 44

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: घरेलू मैदान पर रवींद्र जडेजा ने ठोका शतक, कपिल देव के इस खास क्लब में हुई एंट्री

5379487