Kuldeep Yadav at Bageshwar Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव गुरू पुर्णिमा पर मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में पहुंचे। कुलदीप ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। कुलदीप यादव ने अपना गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बनाया है। लिहाजा गुरू पुर्णिमा पर वह परिवार सहित अपने गुरू से गुरू मंत्र लेने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे।
क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव जी @imkuldeep18 pic.twitter.com/rzpXSRaUaq
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024
कुलदीप का वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां अपने गुरू धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। कुलदीप यादव व्यासपीठ के पास बैठ जाते हैं। कुलदीप यादव टी20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया में शामिल थे। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए जीत की राहें आसान कर दी थीं।
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Dham & took blessings of bagheshwar Dham Sarkar on the Eve of Guru Purnima Mahotsav. 🙏 pic.twitter.com/dOzNtDjAEf
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2024
कुलदीप यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी बागेश्वर धाम में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।