Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव पहुंचे बागेश्वर धाम, गुरू पुर्णिमा पर धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें VIDEO

Kuldeep Yadav
X
बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव
Kuldeep Yadav at Bageshwar Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने अपने गुरू से पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Kuldeep Yadav at Bageshwar Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव गुरू पुर्णिमा पर मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में पहुंचे। कुलदीप ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। कुलदीप यादव ने अपना गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बनाया है। लिहाजा गुरू पुर्णिमा पर वह परिवार सहित अपने गुरू से गुरू मंत्र लेने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे।

कुलदीप का वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां अपने गुरू धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। कुलदीप यादव व्यासपीठ के पास बैठ जाते हैं। कुलदीप यादव टी20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया में शामिल थे। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए जीत की राहें आसान कर दी थीं।

कुलदीप यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी बागेश्वर धाम में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story