LSG v/s PBKS IPL 2024 Match : लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 199 रन बनाए। पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए पूरे 200 रन बनाने थे।
LSG की पारी
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने बल्लेबाजी शुरु की। राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने बेरिस्टो के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पड्डिकल 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बैटिंग करने आए मार्कस स्टॉयनिस 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया। क्विंटन डी कॉक 54 रन बनाकर आउट हुए। निकलस पूरन को 42 रन पर रबाडा ने बोल्ड कर दिया। क्रुनाल पंड्या ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। तीनों की पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 20 ओवर में 199 रनों का टारगेट सेट किया।
PBKS की पारी
पंजाब का पहला विकेट बेयरस्टो के रुप में गिरा। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन (19) और जितेश शर्मा (6) रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 70 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में लियम लिविंग्स्टन ने 28 रन बनाए। पैर में चोट के चलते वे दौड़ नहीं पा रहे थे।
LSG और PBKS का प्रदर्शन
लीग स्टेज में अब तक पंजाब किंग्स दो मैच खेल चुकी है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में उसने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद RCB के साथ हुए मैच में टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इधर, लखनऊ सुपर जॉयंट्स को अपने पहले ही मैच में मजबूत राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इकाना में लखनऊ टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें : SRH vs GT Preview: गुजरात टाइटंस करेगी सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी, क्लासेन के तूफान को क्या रोक पाएंगे राशिद खान?
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की प्लेइंग 11
निकलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, आयुष बडौनी, मारकस स्टॉयनिस, क्रुनाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मनिमारन सिद्धार्थ
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरिस्टो, लियम लिविंग्स्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर