नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतने के बाद मनु भाकर बुधवार सुबह भारत लौट आईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत की बेटी मनु का जोरदार स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में लोग मनु के स्वागत के लिए सुबह से ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। किसी ने मनु पर फूल बरसाए तो किसी ने फूलों का हार पहनाकर मनु का स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर आते ही माता-पिता ने गले लगाकर मनु का माथा चूम लिया। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी भव्य स्वागत हुआ।
भारत लौटने पर मनु भाकर ने ट्वीट किया था, "मुझे जो समर्थन और शुभकामनाएं मिल रही, उनसे मैं बेहद भावुक हूं। यह ऐसा है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। अपने देश के लिए दुनिया के सबसे बड़े मंच पर प्रदर्शन करने पर मुझे बहुत गर्व है।
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker shows her medal as she arrives in Delhi after her historic performance in #ParisOlympics2024
— ANI (@ANI) August 7, 2024
She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/5dylr6Zimv
मनु और कोच का दिल्ली में जोरदार स्वागत
इस दौरान उनके कोच जसपाल राणा ने भी प्यार और सम्मान देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। मनु भाकर अपने कोच जसपाल राणा के साथ एक खुली गाड़ी में एयरपोर्ट से बाहर निकलती नजर आईं थीं।
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker receives a grand welcome after she arrives at Delhi airport after her historic performance in #ParisOlympics2024
— ANI (@ANI) August 7, 2024
She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/rcVgqkaxjP
भाकर ने पेरिस में अपनी दोहरी जीत के साथ शूटिंग में 12 साल के सूखे को खत्म किया था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए खाता खोला था। मनु ने 10 मीयर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था और इसके बाद 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और कांस्य पदक जीता था। इसके साथ ही वो एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतने वालीं पहली एथलीट बनीं थीं।
Indian shooting star Manu Bhaker returns to Delhi after winning two bronze medals at the #ParisGames.@realmanubhaker #OlympicGames #Olympics #Paris2024 #Cheer4Bharat @IndiaSports @Media_SAI @tapasjournalist pic.twitter.com/3eBmQMRchu
— DD News (@DDNewslive) August 7, 2024
मनु 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी पदक के करीब पहुंच गईं थीं। इस इवेंट के फाइनल में वो ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं थीं। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। मनु ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर कहा था, "मैं महानतम निशानेबाजों में से एक बनना चाहती हूं। यह मेरे लिए बस एक शुरुआत है। मैं अपना पूरा जीवन खेल और भारत को समर्पित करना चाहती हूँ। मैं बस अपने देश के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पदक जीतने की पूरी कोशिश कर रही हूं।