Surya Kumar Yadav: डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट के साथ नजर आए दुनिया के नंबर-1 बैटर सूर्या; देखें PHOTO

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर ने रविवार को टी-20 के नंबर-1 बैटर सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की। भाकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सूर्या के साथ फोटो पोस्ट की, इसमें उन्होंने बताया कि वह सूर्या से नई टेक्निक सीख रही हैं।
3 महीने के ब्रेक पर हैं मनु
पेरिस में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु 3-महीने के ब्रेक का आनंद ले रही हैं। भाकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह भारत के कप्तान से नए खेल की टेक्निक सीखने की कोशिश कर रही हैं।
Learning techniques of a new sport with the Mr. 360 of India! @surya_14kumar 💪 pic.twitter.com/nWVrwxWYqy
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 25, 2024
मनु ने 2 ब्रॉन्ज कहां जीते
भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रचते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। वह आजाद भारत के बाद एक ही ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वालीं एकमात्र ही इंडियन एथलीट हैं।
क्या लिखा मनु ने?
मनु भाकर ने रविवार, 25 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सूर्या के साथ फोटो पोस्ट की। यहां उन्होंने लिखा, "भारत के मिस्टर 360 के साथ एक नए खेल की तकनीक सीखना।"
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS