Logo
Marnus Labuschagne Flying Catch: ऑस्ट्रेलिया के बैटर मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में हवा में उड़कर कमाल का कैच लपका है।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 86 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर ही खेल पाई। इस मैच में मार्नस लाबुशेन ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैरेबियाई बैटर केसी कार्टी का हवा में उड़कर गजब का कैच लपका। 

मार्नस की इस फील्डिंग का उनके साथी खिलाड़ी लांस मॉरिस को फायदा हुआ और उन्होंने पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया। लाबुशेन के इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा। 

लाबुशेन ने लपका हवा में उड़कर कैच
वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में लांस मॉरिस की एक बैक ऑफ लेंथ गेंद पर कार्टी ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला। गेंद में अतिरिक्त उछाल था, इसी वजह से केसी कार्टी उस गेंद को नीचे नहीं रख पाए और गेंद हवा में तेजी से बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई। वहां मार्नस लाबुशेन फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने अपनी दाईं और फुल स्ट्रेच डाइव लगाई और हवा में उड़कर कैच लपक लिया। इस तरह कार्टी की 10 रन की पारी का अंत हो गया। 

वेस्टइंडीज की टीम 86 पर ढेर
मॉरिस को मैच में जल्द ही दूसरा विकेट मिला, जब उन्होंने डेब्यूटेंट टेडी बिशप को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। बिशप ने मॉरिस की अंदर आती गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन, वो गेंद की लाइन को पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए। इसके बाद तो वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 86 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के 8 बैटर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। 

ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे जीतकर 2-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेला गया पहला वनडे 8 विकेट से जीता था और सिडनी वनडे में मेहमान टीम को 83 रन से हराया था। 

5379487