IND vs SL ODI: श्रीलंका को वनडे सीरीज से एक दिन पहले लगा दोहरा झटका, धोनी के शागिर्द के अलावा एक और पेसर हुआ बाहर

IND vs SL ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होना है। इससे पहले, मेजबान श्रीलंका को दोहरा झटका लगा है। उसके दो तेज गेंदबाज चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए।;

Update: 2024-08-01 08:02 GMT
Matheesha Pathirana Dilshan madushanaka ruled out of ODI Series vs India
Matheesha Pathirana Dilshan madushanaka ruled out of ODI Series vs India
  • whatsapp icon

India vs Sri Lanka ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से एक दिन पहले श्रीलंका को दोहरा झटका लगा है। पहले से ही खिलाड़ियों की चोट से परेशान मेजबान श्रीलंका के दो और तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना और दिलशान मधुशंका पूरी सीरीज से बाहर हो गए। पथिराना को कंधे में दर्द की शिकायत है जबकि मधुशंका हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे। श्रीलंका पहले से ही तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा और नुवान तुषारा की चोट से जूझ रही थी। तुषारा का अंगूठा टूट गया था। ये दोनों पेसर टीम से बाहर चल रहे। 

 

Similar News